रोहतासः बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद दो गुटों के बीच हुए हिंसा में उपद्रव के बाद बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट मामले मे पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया (notice pasted at accused houses in Sasaram) है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के शेरगंज इलाके में शाहजुमा मोहल्ले में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था. उसी मामले में मो. फिरोज तथा उनके तीन पुत्रों को हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: मनेर में सतुआनी के मौके पर गंगा स्नान करने गए दो लोग डूबे, तलाश जारी
ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिसः सासाराम नगर थाना की पुलिस कोर्ट के निर्देश के बाद ढोल-बाजे के साथ शेरगंज मुहल्ले में पहुंची तथा बम विस्फोट कांड के आरोपियों मो. फिरोज, उनके पुत्र मो. अकरम, मो. समीर तथा आमीर को हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. चारो फरार आरोपियों के दरवाजे पर नोटिस चिपका दी गई. नगर थाने इलाके में रामनवमी के जुलूस के बाद बम विस्फोट हुआ था. इसमें 6 लोग जख्मी हो गए थे. बाद में मालूम हुआ कि बम बनाने के दौरान ही यह विस्फोट हुआ था.
एक आरोपी के घर हुई कुर्की, दूसरे ने किया था सरेंडर: सासाराम में हुई हिंसा के दौरान पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 275 /23 कांड दर्ज किया था. इसे लेकर मामले में आरोपी जमाल कुरेशी पिता सोहराई कुरेशी जो शाह जलाल पीर सासाराम का रहने वाला है, वह फरार चल रहा था. वहीं जब पुलिस दलबल के साथ आरोपी के घर उसके मोहल्ले पहुंची, तो उसने पुलिस के भय से शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया था. वहीं लश्करीगंज के श्याम किशोर दुबे के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई है.