रोहतास: जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत डिफाल्टर की सूची में शामिल मंगरवलिया और बरना पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन दाखिल मंगलवार को समाप्त कर दिया गया. इस दौरान दोनों पंचायत मिलाकर 12 की संख्या में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
10 उम्मीदवारों ने किया पर्चा दाखिल
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सौरभ आलोक ने बताया कि मंगरवलिया पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रवि शंकर दुबे, शुशीला देवी, सुरेश राय, ओमकार तिवारी, मिथलेश राय ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं दूसरी ओर बरना पंचायत से धर्मशीला देवी, विनोद पाण्डेय, आयुष राज, संगीत देवी, मुंन्ना सिंह, अखिलेश पाण्डेय, धनजी सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिला किया. अब तक कुल मिलाकर मंगरवलिया सदस्य पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें: पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित
आज की जाएगी समीक्षा
बरना सदस्य पद के लिए 11 मतदाताओं ने नमांकन दाखिल किया है. सौरभ आलोक ने बताया कि आज सभी नामांकनों की समीक्षा की जाएगी. जिसके उपरांत 6 फरवरी तक नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. मतदान पंद्रह फरवरी को सुबह 6:30 से शाम 4:30 तक के बीच संपन्न होगा. मतदान सभी पंचायतों के मुख्यालय अंतर्गत एक ही भवन में कराए जाएंगे. बरना पंचायत के पैक्स चुनाव में 1,993 मतदाता और मंगरवलिया पैक्स के लिए 1,890 मतदाता हैं. जिसके मतदान के लिए मध्य विद्यालय बरना और उर्दू मध्य विद्यालय मंगरवलिया स्थित भवन में पांच-पांच बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. परिणाम घोषित करने के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ही प्रखंड कार्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर उसी समय गिनती का कार्य शुरु कर दिए जाएंगे.