ETV Bharat / state

नीतीश कुमार का लालू पर तंज, बोले- एक जेल में बंद है बाकि भी जाएंगे - नीतीश का लालू पर प्रहार

रोहतास में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक जेल में बंद है बाकी लोग भी जेल जाएंगे.

nitish kumar verbal attack on lalu prasad yadav, नीतीश कुमार का लालू पर तंज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:05 PM IST

रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैराथन दौरा करने लगे हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रोहतास जिला के करगहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की.

देखें रिपोर्ट
रोहतास जिला के करगहर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जदयू के उम्मीदवार वशिष्ट सिंह के लिए लोगों से वोट भी मांगे. अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

"कुछ लोग परिवार के लिए जीते हैं और मैं बिहार के परिवार के लिए मरता हूं" - नीतीश कुमार, सीएम

नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किए गए विकास के सारे कामों को जनता के बीच रखा और कहा कि अगर जनता ने उन्हें आगे मौका दिया तो इससे भी बेहतर काम करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा के दौरान कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम सबसे पहले किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां ग्रेजुएशन पास करती हैं तो उन्हें पचास हजार का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा.

"एक जेल में बंद है और बाकी लोग भी जेल जाएंगे" - नीतीश कुमार, सीएम

वहीं, नीतीश कुमार ने बिहार में अपराध को लेकर भी अपनी पीठ थपथपाई और कहा कि अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें नंबर पर है. इतनी आबादी के बावजूद भी अगर अपराध के मामले में बिहार का 23वां स्थान है तो इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में अपराधियों का सफाया हो चुका है. अपने चुनावी भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से वशिष्ठ सिंह के पक्ष में वोट डालने के लिए आह्वान किया और करगहर के उम्मीदवार बशिष्ठ सिंह सिंह को माला पहनाकर लोगों से वोट डालने का वादा भी कराया.

बहरहाल, करगहर विधानसभा सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संतोष सिंह जबकि एलजेपी के उम्मीदवार राकेश सिंह के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र उदय प्रताप सिंह भी चुनावी मैदान में है. ऐसे में जदयू के लिए इस सीट पर चुनाव जीत पाना इतना आसान नहीं होगा.

रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैराथन दौरा करने लगे हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रोहतास जिला के करगहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की.

देखें रिपोर्ट
रोहतास जिला के करगहर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जदयू के उम्मीदवार वशिष्ट सिंह के लिए लोगों से वोट भी मांगे. अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

"कुछ लोग परिवार के लिए जीते हैं और मैं बिहार के परिवार के लिए मरता हूं" - नीतीश कुमार, सीएम

नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किए गए विकास के सारे कामों को जनता के बीच रखा और कहा कि अगर जनता ने उन्हें आगे मौका दिया तो इससे भी बेहतर काम करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा के दौरान कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम सबसे पहले किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां ग्रेजुएशन पास करती हैं तो उन्हें पचास हजार का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा.

"एक जेल में बंद है और बाकी लोग भी जेल जाएंगे" - नीतीश कुमार, सीएम

वहीं, नीतीश कुमार ने बिहार में अपराध को लेकर भी अपनी पीठ थपथपाई और कहा कि अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें नंबर पर है. इतनी आबादी के बावजूद भी अगर अपराध के मामले में बिहार का 23वां स्थान है तो इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में अपराधियों का सफाया हो चुका है. अपने चुनावी भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से वशिष्ठ सिंह के पक्ष में वोट डालने के लिए आह्वान किया और करगहर के उम्मीदवार बशिष्ठ सिंह सिंह को माला पहनाकर लोगों से वोट डालने का वादा भी कराया.

बहरहाल, करगहर विधानसभा सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संतोष सिंह जबकि एलजेपी के उम्मीदवार राकेश सिंह के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र उदय प्रताप सिंह भी चुनावी मैदान में है. ऐसे में जदयू के लिए इस सीट पर चुनाव जीत पाना इतना आसान नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.