रोहतास: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ताकि इससे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके. लेकिन जिले में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने सड़क पर उतरकर सख्ती दिखाई और लोगों से नियमों का पालन करवाया.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
जिले के डेहरी में प्रशासनिक अधिकरी दल बल के साथ सड़क पर उतरे. इस दौरान गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों को कड़ी चेतावनी दी. साथ ही सड़क पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने फटकार लगाते हुए घरों में ही रहने का निर्देश दिया.
दुकानदारों को लगाई फटकार
इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्टोरेंट में खाना खिलाने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दुकान सीज और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
बगैर मास्क के घूम रहे लोगों का काटा चालान
बता दें कि जिले में तीन अलग-अलग टीम बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बेपरवाह घूम रहे लोगों का चालान काटा गया. वहीं, एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता और बीडीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम ने शाम 7 बजे के बाद खुली सभी दुकानों को बंद करवाया. वहीं, दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की कड़ी चेतावनी दी.