रोहतास: सासाराम से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले में नवजात बच्ची को एक निजी हॉस्पिटल के सामने अज्ञात लोग सड़क के किनारे छोड़कर भाग निकले. वहीं इसके बाद कुछ लोगों ने इस बच्ची को शिशु अस्पताल में भर्ती कराया.
बच्चे पर पड़ी राहगीर की नजर
सड़क किनारे पड़ा नवजात बच्ची पर एक राहगीर की नजर पड़ी. इसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय चाइल्ड हेल्प केअर को दी. चाइल्ड हेल्प केअर ने बच्ची को कब्जे में लेकर सासाराम के सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया. जहां बच्ची को आईसीयू में रखा गया है. फिलहाल बच्चा अभी जिंदा है. वहीं, सदर अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है.
मानवता शर्मसार
मानवता को शर्मसार देने वाली यह घटना शहर में कौतूहल का विषय बनी हुई है. अक्सर लोग संतान के लिए दर-दर की ठोकरें खाते है, लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि जिंदगी और मौत के बीच बच्ची को सड़क के किनारे छोड़कर लोग बड़ी आसानी से निकल जाते है. उनकी इस हिम्मत को दाद देनी चाहिए, कि कैसे एक मासूम बच्ची को रोड के किनारे सड़क पर खुले आसमान के नीचे छोड़ कर चले जाते है.
'बच्ची अभी पूरे तरीके से स्वस्थ'
बताया जाता है कि बच्चा अभी पूरी तरीके से स्वस्थ है और सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती है. वहीं, चाइल्ड हेल्प केअर के कर्मियों ने बताया कि इस बच्चे को सीडब्ल्यूसी को सौंपा जाएगा. वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है.