रोहतास: बिहार के रोहतास (Crime in Rohtas) जिले में पुलिस ने बीते दिनों एक हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले का खुलासे करते हुए पुलिस ने दो कॉन्ट्रेक्ट किलर (Contract Killer) सहित आरोपी को धर दबोचा है. सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक के भतीजे ने ही जमीन के लिए अपने चाचा की हत्या की साजिश रची थी. 20 अक्टूबर की रात नगर थाना क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें- छठ महापर्व: खतरनाक घाट होंगे प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए गोताखोरों की होगी तैनाती
दरअसल, नगर थाने के अठखंभवा इलाके में हुई इस हत्याकांड में मृतक का भतीजा ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला जो जमीन के झगड़े में महज 90 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने चाचा की हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश के बाद भतीजा रामाशंकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब कराई से पूछताछ की तो पता चला कि अपने चाचा से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी उसी रंजिश में गोलू कुमार तथा रोहित कुमार नामक दो अपराधियों को पैसा देकर चाचा का मर्डर करवा दिया.
ये भी पढ़ें- नवजात की हुई मौत तो पड़ोसी ने डायन के संदेह में दंपति का सिर फोड़ा
'सोए अवस्था में जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. यह पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर केस था लेकिन पुलिस ने इसे बड़े ही बारीकी से छानबीन कर इसे सुलझाया है.' : आशीष भारती, एसपी बताया कि कुछ दिन पूर्व जिला मुख्यालय सासाराम के अथखम्भवा में एक 70 वर्षीय राजगृह बिंद की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- करोड़ों रुपये की 38Kg अफीम पाउडर झारखंड से हो रही थी दिल्ली सप्लाई, बिहार में जब्त
ये भी पढ़ें- भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78