रोहतास: चुटिया थाना क्षेत्र के बभनी पहाड़ी के पास भोला महतो हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले भोला महतो की हत्या गला काटकर कर दी गई थी. घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीस हजार रुपये में सुपारी
एएसपी संजय कुमार के मुताबिक भोला महतो का अपने भांजे अरूण महतो से कुछ माह पूर्व विवाद हो गया था. अरूण की हत्या करने के लिए दोनों को सुपारी भोला ने दी थी. बीस हजार रुपये पर सुपारी किलर से मामला तय था. जब पैसा कम दिया तो, दोनों पक्ष में बहस हो गयी. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराधी बचपन के दोस्त हैं.
एंड्रॉयड फोन की जरूरत
दोनों अपराधियों से पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि जिसे मारना था, उसे देख कर दोनों डर गये थे. क्योंकि वह दोनों शारीरिक रूप से काफी मजबूत थे. पुलिस को दोनों ने बताया कि 15 दिसंबर को फोन कर भोला महतो ने बुलाया था. जिसकी हत्या करनी थी, उसका घर दिखाने ले गये थे. 20 हजार रुपये में हत्या की सुपारी तय हुई. क्योंकि आरोपी को एंड्रॉयड फोन की जरूरत थी. एक आरोपी मैट्रिक का छात्र है. वहीं दूसरा आरोपी इंटर का छात्र है.
चाकू से गोदकर हत्या
रात में हत्या की प्लानिंग हुई थी. जब उन्होंने हत्या करने से इंकार कर दिया तो, भोला महतो ने दोनों को पकड़वाने की धमकी दी. इसी दौरान बात आगे बढ़ गई और दोनों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया.
एएसपी ने बताया कि मोबाइल सीडीआर की जांच के माध्यम से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. आरोपियों के घर से हत्या के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं. इस्तेमाल में लाया गया मोबाइल भी जब्त है.