ETV Bharat / state

Mukesh Sahani निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत रोहतास पहुंचे, हाथ में गंगाजल लेकर दिलाया संकल्प

रोहतास में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान पहुंचे मुकेश सहनी पहुंचे. उन्होंने लोगों को गंगाजल हाथ में लेकर संकल्प दिलाया कि निषाद समाज को एक होना है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 4:50 PM IST

रोहतास में मुकेश सहनी

रोहतासः बिहार में वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी रोहतास के दौरे पर हैं. ऐसे में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी शनिवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान डेहरी पहुंचे. नगर भवन में एक सभा के दौरान हजारों लोगों ने गर्मजोशी के साथ मुकेश सहनी का स्वागत किया. इस दौरान मुकेश सहनी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Sahani : 'हमें अभी पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा, अगर विश्वास टूटेगा तो विरोध करेंगे..'

निषाद समाज को एक करने की अपीलः दअरसल, रोहतास के डेहरी में मुकेश सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि निषाद समाज अपनी एकता और ताकत के लिए जाना जाता है. आज फिर से अपनी पहचान साबित करने का समय आ गया है. अब अपने दोस्त और दुश्मनों की पहचान की जाए. उन्होंने कहा कि अब यह तय करना है कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नही सुनेंगे.

"देश का संविधान एक है, जब अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो फिर बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं? जो निषाद समाज की बात करेगा, निषाद समाज भी उसी का समर्थन करेगा. अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी है. तभी लोग आपकी बातों व भावनाओं को समझेंगे. यदि हक मांगने से नहीं मिला तो इसके लिए लंबी लड़ाई जारी रहेगी." -मुकेश सहनी, VIP सुप्रीमो

गंगा जल लेकर लिया संकल्पः सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया. बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. इस दौरान मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जरूरत है कि अपनी वोट की शक्ति को पहचाने. जिस तरह लोग साथ में संकल्प ले रहे हैं, उससे साफ है कि अब तक जो निषादों का वोट खरीदते थे उनका भ्रम अब टूट जाएगा.

रोहतास में मुकेश सहनी

रोहतासः बिहार में वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी रोहतास के दौरे पर हैं. ऐसे में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी शनिवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान डेहरी पहुंचे. नगर भवन में एक सभा के दौरान हजारों लोगों ने गर्मजोशी के साथ मुकेश सहनी का स्वागत किया. इस दौरान मुकेश सहनी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Sahani : 'हमें अभी पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा, अगर विश्वास टूटेगा तो विरोध करेंगे..'

निषाद समाज को एक करने की अपीलः दअरसल, रोहतास के डेहरी में मुकेश सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि निषाद समाज अपनी एकता और ताकत के लिए जाना जाता है. आज फिर से अपनी पहचान साबित करने का समय आ गया है. अब अपने दोस्त और दुश्मनों की पहचान की जाए. उन्होंने कहा कि अब यह तय करना है कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नही सुनेंगे.

"देश का संविधान एक है, जब अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो फिर बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं? जो निषाद समाज की बात करेगा, निषाद समाज भी उसी का समर्थन करेगा. अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी है. तभी लोग आपकी बातों व भावनाओं को समझेंगे. यदि हक मांगने से नहीं मिला तो इसके लिए लंबी लड़ाई जारी रहेगी." -मुकेश सहनी, VIP सुप्रीमो

गंगा जल लेकर लिया संकल्पः सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया. बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. इस दौरान मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जरूरत है कि अपनी वोट की शक्ति को पहचाने. जिस तरह लोग साथ में संकल्प ले रहे हैं, उससे साफ है कि अब तक जो निषादों का वोट खरीदते थे उनका भ्रम अब टूट जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.