सासाराम: सांसद छेदी पासवान ने पाकिस्तान में वायु सेना की कार्रवाई को ट्रेलर बताया और कहा कि पूरी फिल्म अभी बाकी है. आगे-आगे देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्या-क्या करते हैं. उन्होंने पुलवामा आतंकी हमला का हवाला देते हुए कहा कि आतंकियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. ऐसे में उनको डाउन करने की जरूरत है और प्रधानमंत्री इसे कम करना बखूबी जानते हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर सेना ने करीब 1000 किलो बम गिराया है. जिसमें 350 से अधीक आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है.
भारत बदला लेना जानता है
छेदी पासवान ने सासाराम में बीजेपी द्वारा आयोजित 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' के तहत दीप प्रज्वलन कार्यक्रम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान का भारत बदला लेना जानता है. भारत की कार्रवाई के बाद आज पाकिस्तान शांति की भाषा बोलने लगा है.
संयम और धैर्य रखने की अपील
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि आज देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो बोलते हैं, वही करते भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये समय काफी संयम और धैर्य रखने की है. छेदी पासवान से क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि ऐसी परिस्थिति में आपसी सौहार्द बना कर रखना है.