रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर एनडीए में मंथन जारी है. हालांकि लोजपा ने जेडीयू से वैचारिक मतभेद का हवाला देते हुए गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने उनके एनडीए में रहने और महागठबंधन की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
सांसद छेदी पासवान ने कहा कि चिराग पासवान मोदी के भक्त हैं. चिराग एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं. वो बीजेपी के साथ हैं. वहीं, उन्होंने सीट को लेकर खींचतान पर कहा कि हर किसी को चुनाव में ज्यादा सीटें मिलने की चाहत होती है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. सभी मुद्दों को आपस में मिलबैठ कर सुलझा लिया जाएगा और एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.
'बिखरने के लिए ही बना था महागठबंधन'
इसके साथ ही छेदी पासवान ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिखरने के लिए ही बना था और उसकी परिणिति आज देखने को सामने मिल रही है. महागठबंधन को जीतन राम मांझी ने छोड़ा, उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा. ये सब बिखराव है. महागठबंधन में ज्यादा सीट पाने की लालच में भगदड़ मची हुई है. हालांकि ये चुनाव 15 साल कुशासन और 15 साल सुशासन के बीच होने जा रहा है.