सासारामः शराब की लत ने कई घरों को बर्बाद किया है. यही वजह के बिहार में शराब पीने (Liquor Ban In Bihar) से लेकर बेचने तक पर सख्त पाबंदी है. ऐसे में बिहार के रोहतास जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो हैरान कर देने वाली है. यहां एक मां ने बेटे की शराब की लत से परेशान होकर उसे जंजीर से बांध (Mother Tied Addict Son In Chain) दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार के सभी जिलों में होगा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन, ऐसे लगेगी शराब पर लगाम
दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय सासाराम के कबीरगंज मोहल्ले का है. जहां एक मां ने अपने अपने बेटे को बेड़ियों में बांध दिया. उसके बाद उसमें ताला लगा दिया ताकि वो भाग ना पाए.
बताया जाता है कि बेटे ने नशे की लत में आकर पूरे घर को बर्बाद कर दिया है. नशे के लिए युवक ने पत्नी के गहनों के अलावे घर के सामान तक बेच दिए. इतना ही नहीं नशे में वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट तक करता है.
मां चंद्रमुनि कुंवर बताती हैं- 'नशेड़ी बेटे की करतूत से परेशान होकर मजूबरी में उसे बेड़ियों में जकड़ना पड़ा. नशे के कारण ये पत्नी को भी मारने लगता है. पूरा घर परेशान है. इसको बैठाकर खिलाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है'.
'पति की मौत के बाद घर चलाने की जिम्मेवारी बेटे पर ही पड़ गई. इसी दौरान उसे शराब की लत लग गई. अब हालत यह है कि वह रोजाना घर में शराब पीकर आता है और पत्नी के साथ मारपीट करता है. हम लोग बहुत परेशान हैं- चंद्रमुनि कुंवर, युवक की मां
ये भी पढ़ें- शराबबंदी के मुद्दे पर BJP मजबूती से नीतीश के साथ खड़ी है, इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा- डिप्टी CM
युवक कृष्ण कुमार की मां ने कहा कि उसके पुत्र को नशे की लत होने से आए दिन लोगों का उलहना सुनना पड़ रहा है. वहीं चंद्रमुनि कुंवर ने आरोप लगाया कि बेटे की हरकत को लेकर सासाराम पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. आखिरकार खुद ही अपने पुत्र को जंजीर में बांधना पड़ा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP