रोहतास: जिले में एक दलित युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना के वक्त युवती खेत में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पास के खेत में काम कर रहे परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई. तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सासाराम अस्पताल भेज दिया गया है.
शौच के लिए गई थी युवती
बताया जा रहा है कि जिले के एक गांव की दलित युवती खेत में शौच के लिए गई थी. युवती के परिजन भी उसी खेत के पास काम कर रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर युवती को दबोच लिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस पर गंभीर आरोप
जानकारी होने पर परिजनों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. बाद में परिजनों ने स्थानीय थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं, केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सासाराम अस्पताल भेज दिया है.