ETV Bharat / state

रोहतास में दबंगों की दबंगई, जमीन विवाद में फूंका घर - जमीन विवाद में उपद्रवियों ने घर जलाया

जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने महादलित परिवार के साथ मारपीट की. दबंगों ने उनके घर में आग भी लगा दी और धमकी देकर फरार हो गए.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:30 PM IST

रोहतास: जिले में एक बार फिर दबंगों का कहर बरपा है. जहां दबंगों ने एक महादलित परिवार के घर में आग लगा दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित शिकायत एससी एसटी थाने में दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद को लेकर दबंग लाठी-डंडों से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. पहले तो उन्होंने जमकर मारपीट की. उसके बाद महादलित परिवार के घर में आग लगा दी. मामला संझौली इलाके का है.

दबंगों ने घर में घुसकर दी धमकी
बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के लोग दादी के श्राद्ध कर्म को लेकर गांव के पोखर पर गए थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव के राजेंद्र सिंह अपने आधे दर्जन लोगों के साथ महादलित परिवार के झोपड़ीनुमा घर पर पहुंच कर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंचे तो देखा कि दबंग लोगों ने उनके मकान में आग लगा दी और धमकी देते हुए कहा कि कोई हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा.

पीड़ित परिवार ने दिया आवेदन
पीड़ित परिवार ने दिया आवेदन

पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती
मामले पर पीड़िता शकुंतला देवी ने बताया कि विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की. वहीं 6 साल की बच्ची जब उन्हें बचाने दौड़ी तो उसे भी उठाकर पटक दिया. पीड़ित ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से इस मकान में रह रहे हैं और दबंग इसे हथियाने की फिराक में लगे हैं. इसी को लेकर अक्सर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

थाने में नहीं दर्ज की गई शिकायत
इधर पीड़ित ने जब अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने स्थानीय थाने पहुंचे तो वहां उनकी फरियाद नहीं ली गई. ऐसे में थक हार कर वे लोग एससी-एसटी थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर 7 आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

रोहतास: जिले में एक बार फिर दबंगों का कहर बरपा है. जहां दबंगों ने एक महादलित परिवार के घर में आग लगा दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित शिकायत एससी एसटी थाने में दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद को लेकर दबंग लाठी-डंडों से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. पहले तो उन्होंने जमकर मारपीट की. उसके बाद महादलित परिवार के घर में आग लगा दी. मामला संझौली इलाके का है.

दबंगों ने घर में घुसकर दी धमकी
बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के लोग दादी के श्राद्ध कर्म को लेकर गांव के पोखर पर गए थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव के राजेंद्र सिंह अपने आधे दर्जन लोगों के साथ महादलित परिवार के झोपड़ीनुमा घर पर पहुंच कर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंचे तो देखा कि दबंग लोगों ने उनके मकान में आग लगा दी और धमकी देते हुए कहा कि कोई हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा.

पीड़ित परिवार ने दिया आवेदन
पीड़ित परिवार ने दिया आवेदन

पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती
मामले पर पीड़िता शकुंतला देवी ने बताया कि विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की. वहीं 6 साल की बच्ची जब उन्हें बचाने दौड़ी तो उसे भी उठाकर पटक दिया. पीड़ित ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से इस मकान में रह रहे हैं और दबंग इसे हथियाने की फिराक में लगे हैं. इसी को लेकर अक्सर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

थाने में नहीं दर्ज की गई शिकायत
इधर पीड़ित ने जब अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने स्थानीय थाने पहुंचे तो वहां उनकी फरियाद नहीं ली गई. ऐसे में थक हार कर वे लोग एससी-एसटी थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर 7 आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.