रोहतास : उपेन्द्र कुशवाहा के डील वाले बयान को तेजस्वी के मंत्री ने समझा दिया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी ही सीएम बनेंगे. बता दें कि बिहार के रोहतास में आज नाई महासभा के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान बिहार सरकार की मंत्री अनीता देवी ने कहा कि आज उनके नेता तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन आने वाले समय में वे बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बता दें कि कपूरी जयंती के बहाने नेताओं ने जमकर अपनी राजनीतिक भड़ास निकाली तथा केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गई.
''उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है. उन्हें मुख्यमंत्री बनना है और वो आने वाले समय में मुख्यमंत्री जरूर बनकर रहेंगे''- अनीता देवी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री बिहार सरकार
'तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री' : दअरसल, जन नायक कर्पूरी जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, एक निजी होटल में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन मंत्री अनीता चौधरी, विधायक फतेह बहादुर सिंह, नाई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय चंचल आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री अनिता देवी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है. उन्होंने कर्पूरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं.
उपेन्द्र कुशवाहा के बयान से गरमाई सियासत: बता दें कि बिहार में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर महागठबंधन में भूचाल मचा हुआ है. ऐसे में राजद नेता व नीतीश कुमार सरकार के मंत्री अनीता देवी द्वारा डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री बनाने की बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. वहीं, दूसरी और डिहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव हैं. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का इसमें कहीं कुछ नहीं है
''जहां कहीं भी कंफ्यूजन है, उसे यह दोनों बड़े नेता मिलकर बातचीत कर सुलझा लेंगे. राजद तथा जदयू में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का ही निर्णय सर्वोपरि हैं और जहां कहीं भी समस्या है, उसका समाधान है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा के बयान तथा उनके किसी कदम का कोई मायने मतलब नहीं है.''- फतेह बहादुर सिंह, आरजेडी विधायक
उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा था? : गौरतलब है कि आज राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपेन्द्र कुशवाहा ने तीखे सवाल किए थे. उन्होंने कहा है कि डील के बारे में बताएं. लोग कह रहे कि जेडीयू और आरजेडी में डील हुई है. अगर डील हुई है तो वे बताएं कि क्या डील हुई है. क्या..डील में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की बात है? इस बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए. आरजेडी के लोग कह रहे हैं गठबंधन में डील हुई है. जिन लोगों ने डील किया वे बताएं, क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं? इसकी जानकारी देनी चाहिए.