रोहतास: जिले के डेहरी में दो प्रशासनिक अधिकारियो को अनोखी विदाई दी गई. विदाई समारोह से पहले अधिकारियों की गाड़ी पर पुष्पों की वर्षा की गई. इतना मान सम्मान पाकर अधिकारियों की आंखें भी भर आईं. दरअसल जिले के डेहरी में दोनों अधिकारियों के तबादले के बाद उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अनुमंडल के एसडीएम व एसडीपीओ सहित सभी कर्मियों ने फूल मालाओं से दोनों का स्वागत किया.
रोहतास में दो प्रशासनिक अधिकारियों की विदाई: समारोह के दौरान डीसीएलआर व पीजीआरओ ने कहा कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व आम लोगों का जो सहयोग मिला है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. नौकरी के जीवन में डेहरी अनुमंडल में किए गए कार्य हमेशा याद आते रहेंगे.नौकरी में तबादला भले ही एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मियों और आम लोगों को हमेशा याद आते रहते हैं.
"शॉर्ट पीरियड में ट्रांसफर किया गया है. हमारी शुभकामनाएं हैं. जहां भी जाएंगे उनके लिए कोई चैलेंज नहीं है."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, डेहरी रोहतास
अधिकारी की गाड़ी में बरसाए गए फूल: डीसीएलआर ऐहसान अहमद व पीजीआरओ रिजवान फिरदौस के बेहतर कार्यों से पदाधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ आम जन काफी संतुष्ट रहते थे. दोनों पदाधिकारी के जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पद पर सहरसा व सिवान में तबादला होने के बाद जहां सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. वहीं उनकी कमी अनुमंडल कार्यालय में महसूस होगी.
सभी ने की उज्जवल भविष्य की कामना: बता दें कि भूमि विवाद के कई महत्वपूर्ण मामले को आसानी से सुलझाने में डीसीएलआर ने अपनी बेहतर भूमिका निभाई है. वहीं पीजीआरओ द्वारा लोकहीत में किए गए निर्णय काफी सराहनीय रहे हैं. बता दें कि संचालन करते हुए सीओ अनामिका कुमारी ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय के दो बेहतर पदाधिकारी उनके बीच से अन्यत्र जिला के लिए जा रहे हैं. ऐसे में विदाई का माहौल गमगीन है. हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
"बहुत काम मैंने इनके साथ नहीं किया है. ज्यादातर मीटिंग ही किए हैं. लेकिन काम नहीं करने के बावजूद लोगों के व्यक्तित्व का पता चलता है. इनके बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगता है. अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है."- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ डेहरी रोहतास