रोहतास : बिहार के रोहतास में मेयर, उप मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Oath taking Ceremony Of Municipal members In Rohtas) सासाराम समाहरणालय स्तित डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को आयोजित किया गया था. इस समारोह में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. रोहतास की मेयर काजल कुमारी, उप मेयर सत्यवन्ति देवी के साथा ही 48 वार्ड पार्षदों ने भी शपथ ली है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में VHP ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, बोले- 'कौन डिग्री से पढ़ाई किये हैं?'
डेहरी में 39 वार्ड पार्षदों ने ली शपथ: डेहरी में नगर निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों सहित मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद को निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के बस पड़ाव स्थित सभागार में किया गया. दअरसल निर्धारित समय से विलंब हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने सबसे पहले मुख्य पार्षद शशि कुमारी एवं उप मुख्य पार्षद रानी कुमारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. जिसके उपरांत सभी 39 वार्ड पार्षदों को उनके पद का शपथ दिलवाई.
"मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है उसे अपना कर्तव्य मांगते हुए हर संभव निभाने का प्रयास करेंगी. डेहरी डालमियानगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं रखेंगी. साथ ही ड्रेनेज को दुरुस्त करने और जलजमाव की समस्या को दूर करने की बात कही." - शशि कुमारी, मुख्यपार्षद, डिहरी डालमियानगर नप
"शहर इस कार्यकाल में काफी आगे बढ़ेगा. सभी विकास के कार्य होंगे. समाज में समरसता एवं प्यार का समावेश होगा. एक नियामक के रूप में इसे सभी मिलजुल कर स्थापित करेंगे.नगर परिषद व प्रतिनिधियों की जो भी अपेक्षाएं होंगी उसे जिला प्रशासन यथासंभव पूरा करेगा." - चंद्रशेखर सिंह एडीएम रोहतास
सभी विकास के कार्य होंगे: मौके पर एडीएम चंद्रशेखर कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि ऐतिहासिक शहर इस कार्यकाल में काफी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद व प्रतिनिधियों की जो भी अपेक्षाएं होंगी उसे जिला प्रशासन यथासंभव पूरा करेगा. मौके पर अनुमंडलीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संतोष सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.