रोहतास: फ्रेंड्स ऑफ आंनद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद के नेतृत्व में आनंद मोहन की रिहाई के लिए एक मशाल जुलूस निकाली गई. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं आनंद मोहन को रिहा करो, आनंद मोहन के नाम पर बिहार के युवा होंगे कुर्बान, आनंद मोहन जिंदाबाद जैसे नारे लगाते रहे.
'राजनीतिक साजिश के कारण नहीं हो पा रही रिहाई'
बता दें कि आनन्द मोहन के बेटे चेतन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ डिहरी विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके पिता आनंद मोहन की रिहाई के मामले पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. उन्होनें बताया कि राजनीतिक कारणों से उनके पिता की रिहाई नहीं हो पा रही है.
'साजिश के तहत फंसाया गया था'
चेतन ने आगे कहा कि उनके पिता आनंद मोहन को राजनीतिक साजिश के तहत डीएम हत्याकांड में फसाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके पिता के खिलाफ एक भी साक्ष्य और गवाह नहीं था इसके बावजूद सरकारी गवाह के बयान पर ही उनके पिता को पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी जिसे बाद में न्यायालय ने आजीवन कारावास में बदल दिया था. चेतन ने आगे बताया कि उनके पिता को तात्कालिक राजनीतिक कारणों से षड्यंत्र के तहत फसाया गया था.
'नीतीश सरकार करे पहल'
चेतन ने आगे कहा कि हत्याकांड के समय नीतीश कुमार और जॉर्ज फर्नांडिस इस साजिश के खिलाफ में खुद धरना प्रदर्शन पर बैठे थे. वर्तमान समय में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं जिससे उनकी मुख्यमंत्री से है. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन बीते एक दशक से अधिक समय से जेल में बंद है बीते दिनों पटना के महाराणा जयंती के अवसर पर सीएम ने खुद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बात की थी. लेकिन सरकार ने फिर से चुप्पी साध ली है.
चेतन ने आगे कहा कि फ्रेंड्स ऑफ आनंद की ओर से एक मुहीम चलाया जा रहा है इसलिए जो भी आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पहल करेगा सभी छात्र उसे ही अपना समर्थन देंगे.