रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लडुई लख के बधार में एक पेड़ में लटका युवक का शव पाया गया है. शव की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद सूर्यापुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया.
सूर्यापुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है. युवक बिक्रमगंज के इशरपुरा गांव का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि परिजनों ने उसकी कुछ दिन पहले गायब होने की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस की ओर से लगातार युवक की खोजबीन जारी थी. मालूम हो कि मृत युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का है. लेकिन पुलिस इस मामले में पूरे पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस केस की छानबीन जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.