रोहतास: बिहार के रोहतास पुलिस ने अनवर अंसारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार ( Accused Arrested In Anwar Ansari Murder Case) किया है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी की पहचान राणा उर्फ राणा उदयभान के रूप में हुई है. आरोपी जक्खी बीघा का रहने वाला है. वहीं मृतक अनवर अंसारी डेहरी थाना क्षेत्र के नील कोठी का रहने वाला था. बीते 22 अप्रैल को चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई थी.
ये भी पढ़ें: पत्रकार सुभाष हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, कातिलों की गिरफ्तारी और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एसपी ने गठित किया विशेष जांच टीम: मामले में रोहतास एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) ने बताया कि डेहरी में हुए इस हत्याकांड को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा घटना में शामिल अपराधियों के ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी की गई थी. इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डेहरी में अनवर अंसारी हत्याकांड में शामिल अपराधी नगर थाना क्षेत्र के जक्खी बीघा गांव में छिपा हुआ है. इसी सूचना पर कार्रवाई के लिए जक्खी बीघा गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में अपराधी बेखौफ, काउंटर पर बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या
सरगना राणा उदय भान सिंह गिरफ्तार: उक्त हत्याकांड में शामिल अपराधियों का सरगना राणा उदय भान सिंह को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी के द्वारा इस हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की गई है. घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की बात भी कबूली है. आगे एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उनके ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किये गये अपराधी उदयभान की आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जिले के मणिनगर में आपसी रंजिश में ही युवक अनवर को चाकू गोदकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं परिजनों का कहना था कि अनवर अंसारी नशे का आदि था, दिनभर घर से गायब रहता था. वहीं मृतक की पत्नी हिना अपने मायके सासाराम में रहती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP