रोहतास: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सभी 19 विधायक और चार विधान पार्षद पूरी तरह से हमारे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी में आस्था व्यक्त करते हैं और चट्टानी एकता के साथ मजबूती से खड़े हैं. लेकिन कुछ लोग अगर कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की सोच रहे हैं, तो उनकी मंशा पर पानी फिर जाएगा.
सरकार की इच्छाशक्ति पर उठाए सवाल
बता दें कि मदन मोहन झा ने जिला मुख्यालय सासाराम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार होने में हो रहे विलंब के लिए बिहार सरकार की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाया.
''आपसी द्वंद के कारण नीतीश कुमार में अब इतनी क्षमता नहीं रह गई है कि वे अपने मन मुताबिक मंत्रियों का चयन कर सरकार चला सके''- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
बिहार की जनता भुगत रही खामियाजा
मदन मोहन झा ने कहा कि इसका खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है. जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार कर सुचारू रूप से सरकार का संचालन करना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर प्रदेश का विकास कार्य बाधित होगा.