रोहतासः जिले के दरिहट थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो आरोपियों ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका फायदा उठाते हुए युवक युवती को बहला-फुसलाकर एक गांव में लेकर चला गया. वहां बंद कमरे में दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इसमें युवक के अलावा उसका एक दोस्त भी शामिल था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, लड़की ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया. अब वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. वहीं, परिजनों ने घटना की जानकारी दरिहट थाने में दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.