ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार की वापसी मुश्किल, LJP(s) खोलेगा तीसरा मोर्चा' - सत्यानंद शर्मा

लोक जनशक्ति पार्टी(सेक्युलर) के अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी की मजबूती पर चर्चा किया. साथ ही आरजेडी और जेडीयू पर जमकर हमला बोला.

लोजपा
लोजपा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:16 AM IST

रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यानंद शर्मा पार्टी को मजबूती देने के लिए शुक्रवार को सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नतीजों को देखकर ये कयास लगाया जा सकता है कि बिहार में नीतीश कुमार की बुरी हार होगी.

लोजपा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लोगों को अब नए विकल्प की तलाश है. नए विकल्प को देखते हुए लोजपा सेक्लयुर तीसरा मोर्चा का निर्माण करेगी. जिसमें दास समीकरण पर जोर देते हुए पार्टी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने दास समीकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दास समीकरण दलित, अति पिछड़ा और स्वर्ण को लेकर समीकरण बनाया जाएगा, जो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सासाराम से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम नीतीश पर सत्यानंद का आरोप
सत्यानंद शर्मा ने नीतीश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 वर्षों का लालू राज से त्रस्त होकर लोगों ने नीतीश को अपना नेता चुना था और मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाया. लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के साथ छलावा किया. ऐसे में बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
बेरोजगारी को लेकर लोजपा सेक्युलर के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य में इतने संसाधन मौजूद हैं कि बिहार से बेरोजगारी को आसानी से दूर किया जा सकता है. लेकिन सरकार उसपर काम नहीं कर रही है. उन्होंने झारखंड के जंगलों में काजू की उपज का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में भी जंगल मौजूद हैं और उन जंगलों में अनेकों तरह के फल और ड्राई फ्रूट्स की उपज कर रोजगार मुहैया कराया जा सकता है. लेकिन सरकार नहीं कर रही है.

रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यानंद शर्मा पार्टी को मजबूती देने के लिए शुक्रवार को सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नतीजों को देखकर ये कयास लगाया जा सकता है कि बिहार में नीतीश कुमार की बुरी हार होगी.

लोजपा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लोगों को अब नए विकल्प की तलाश है. नए विकल्प को देखते हुए लोजपा सेक्लयुर तीसरा मोर्चा का निर्माण करेगी. जिसमें दास समीकरण पर जोर देते हुए पार्टी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने दास समीकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दास समीकरण दलित, अति पिछड़ा और स्वर्ण को लेकर समीकरण बनाया जाएगा, जो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सासाराम से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम नीतीश पर सत्यानंद का आरोप
सत्यानंद शर्मा ने नीतीश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 वर्षों का लालू राज से त्रस्त होकर लोगों ने नीतीश को अपना नेता चुना था और मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाया. लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के साथ छलावा किया. ऐसे में बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
बेरोजगारी को लेकर लोजपा सेक्युलर के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य में इतने संसाधन मौजूद हैं कि बिहार से बेरोजगारी को आसानी से दूर किया जा सकता है. लेकिन सरकार उसपर काम नहीं कर रही है. उन्होंने झारखंड के जंगलों में काजू की उपज का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में भी जंगल मौजूद हैं और उन जंगलों में अनेकों तरह के फल और ड्राई फ्रूट्स की उपज कर रोजगार मुहैया कराया जा सकता है. लेकिन सरकार नहीं कर रही है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.