रोहतासः पूर्व विधायक और लोजपा नेता रामेश्वर चौरासिया ने जगदानंद तेजप्रताप प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पूर्व विधायक ने कहा कि आज किसी भी दल के युवा नेताओं को अपने बुजुर्ग और पुराने नेताओं का सम्मान करना चाहिए. उनके अनुभवों से सीख लेने की आवश्यकता है.
'वरिष्ठ नेताओं का अपमानित होना चिंताजनक'
दरअसल राजनीति में बड़े बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार करने की प्रवृत्ति पर पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जैसे संघर्षशील नेता के साथ उनके पार्टी में ही अपमानित करने का काम किया जा रहा है यह काफी चिंताजनक है.
"जगदानंद सिंह जैसे नेता गांव जवार से संघर्ष कर शीर्ष तक पहुंचते हैं. लेकिन आज की युवा पीढ़ी के नेता इस चकाचौंध को ही राजनीति समझ लेती है. वंशवाद को आधार बनाकर उभर रहे युवा नेताओं को यह सोचना चाहिए कि उनके पिता को कितना संघर्ष करना पड़ा होगा."- रामेश्वर चौरासिया, नेता, लोजपा
जगदानंद सिंह पर तेज प्रताप का हमला
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जैसे लोगों की वजह से हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव की आज ये स्थिति है. जगदानंद सिंह सरीखे लोग पार्टी का नुकसान कर रहे हैं. तेज प्रताप के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.