ETV Bharat / state

सासाराम से बक्सर शिफ्ट किया गया FCI कार्यालय, LJPR ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का फूंका पुतला - Latest NewsOf Rohtas

बिहार के सासाराम से एफसीआई कार्यालय (FCI OFFICE SASARAM) को बक्सर भेज दिया गया, इसी कारण सासाराम में लोजपा (रामविलास) नेताओं ने प्रदर्शन किया है. मांग है कि जल्द से जल्द सासाराम में फिर से FCI ऑफिस शिफ्ट किया जाए. पढ़ें पूरी खबर

FCI कार्यालय शिफ्ट को लेकर भारी विरोध
FCI कार्यालय शिफ्ट को लेकर भारी विरोध
author img

By

Published : May 20, 2022, 3:29 PM IST

सासाराम: बिहार के सासाराम में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर केंद्रीय राज्य मंत्री सह भाजपा नेता अश्विनी चौबे का पुतला फूंका है. कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मंत्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा एफसीआई के सासाराम स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बक्सर स्थानांतरण ( Transfer of FCI Office From Sasaram To Buxar) को लेकर है.

ये भी पढ़ें: आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP

सासाराम से बक्सर में एफसीआई कार्यालय करने का विरोध: जिले के लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashiwini Kumar Chaubey) ने वर्षों से सासाराम में स्थित भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय को हस्तांतरित कर अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय बक्सर लेकर चले गए. जिससे रोहतास जिले के लोगों में काफी रोष है. यहां के लोग इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

केन्द्रीय मंत्री का पुतला दहन: बता दें कि पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लोजपा कार्यकर्ता चंद्रशेखर पासवान ने कहा कि रोहतास जिले को धान का कटोरा कहा जाता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्या यहां के किसान अपने काम के लिए अब बक्सर जाएंगे? यह जिले के किसानों के लिए काफी गलत है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री ने अपने रिश्तेदार के यहां एफसीआई के ऑफिस को शिफ्ट करा दिया है. जिससे यहां के किसानों की परेशानी बढ़ गई है. कार्यकर्ताओं ने सवाल करते हुए कहा कि यहां के किसानों की सुध लेने वाला है कोई भी नहीं है, वहीं भाजपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा किसानों की बात करती है, लेकिन किसानों के बारे में वह सोचती नहीं है.


ये भी पढ़ें: चिराग का तथाकथित ऑडियो वायरल: कार्यकर्ताओं को पटना में प्रदर्शन जारी रखने का दिया निर्देश


आंदोलन करेगी लोजपा: लोजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द एफसीआई का ऑफिस सासाराम नहीं लाया गया तो लोजपा पार्टी पूरे जिले में आंदोलन करने को बाध्य होगी. लोजपा ने एफसीआई के क्षेत्रीय कार्यालय को पुनः सासाराम में ही बहाल रखने की मांग की. इस दौरान मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सासाराम: बिहार के सासाराम में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर केंद्रीय राज्य मंत्री सह भाजपा नेता अश्विनी चौबे का पुतला फूंका है. कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मंत्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा एफसीआई के सासाराम स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बक्सर स्थानांतरण ( Transfer of FCI Office From Sasaram To Buxar) को लेकर है.

ये भी पढ़ें: आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP

सासाराम से बक्सर में एफसीआई कार्यालय करने का विरोध: जिले के लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashiwini Kumar Chaubey) ने वर्षों से सासाराम में स्थित भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय को हस्तांतरित कर अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय बक्सर लेकर चले गए. जिससे रोहतास जिले के लोगों में काफी रोष है. यहां के लोग इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

केन्द्रीय मंत्री का पुतला दहन: बता दें कि पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लोजपा कार्यकर्ता चंद्रशेखर पासवान ने कहा कि रोहतास जिले को धान का कटोरा कहा जाता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्या यहां के किसान अपने काम के लिए अब बक्सर जाएंगे? यह जिले के किसानों के लिए काफी गलत है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री ने अपने रिश्तेदार के यहां एफसीआई के ऑफिस को शिफ्ट करा दिया है. जिससे यहां के किसानों की परेशानी बढ़ गई है. कार्यकर्ताओं ने सवाल करते हुए कहा कि यहां के किसानों की सुध लेने वाला है कोई भी नहीं है, वहीं भाजपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा किसानों की बात करती है, लेकिन किसानों के बारे में वह सोचती नहीं है.


ये भी पढ़ें: चिराग का तथाकथित ऑडियो वायरल: कार्यकर्ताओं को पटना में प्रदर्शन जारी रखने का दिया निर्देश


आंदोलन करेगी लोजपा: लोजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द एफसीआई का ऑफिस सासाराम नहीं लाया गया तो लोजपा पार्टी पूरे जिले में आंदोलन करने को बाध्य होगी. लोजपा ने एफसीआई के क्षेत्रीय कार्यालय को पुनः सासाराम में ही बहाल रखने की मांग की. इस दौरान मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.