रोहतास : काराकाट थाना क्षेत्र के सुग्गीबाल से पुलिस ने गुप्त सूचना पर ब्रेजा कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. शराब माफिया पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शराब और कार छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुग्गीबाल पानी टंकी के पास गुप्त सूचना के आधार पर ब्रेजा कार जेएच 05 बीआर 0902 को विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया है. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर और चालक फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसवाले घायल
कार से 134 पेटी शराब की पेटी बरामद की गई है. दरअसल, लॉकडाउन में भी बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब की तस्करी की जा रही है. यह अलग बात है कि पुलिस भी लगातार छापेमारी कर शराब को जब्त कर रही है. लेकिन सवाल उठता है कि जब बिहार में एंट्री से पहले बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती है फिर भी शराब लेकर माफिया राज्य में कैसे एंट्री कर रहे हैं.