रोहतासः जिले में बदमाशों का कहर एक युवक पर बरपा है. बेखौफ बदमाशों ने डेहरी इलाके के एक युवक का अपहरण कर लिया. उसके बाद बदमाशों ने अपहृत युवक पर बाइक चोरी का इल्जाम लगाकर बंद कमरे जमकर लाठी-डंडे और रॉड से बेरहमी से पीटाई की. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो पिटाई का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अपहरणकर्ताओं ने एक लाख की मांगी फिरौती
पीड़ित युवक के परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत डेहरी थाने में दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि गांधीनगर मोहल्ले का रहने वाला राजू सुबह दूध पहुंचाने जीटी रोड गया था. जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी पीड़ित का पता नहीं चल पाया. रात में करीब 9 बजे बड़े बेटे सोनू के फोन पर बदमाशों ने फोन करके बतौर फिरौती एक लाख रुपए की डिमांड की. साथ ही धमकी देते हुए कहा की अगर रुपए नहीं मिले तो तुम्हारे भाई को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. इसके बाद भी परिजनों ने खोजबीन जारी रखी. उसके बाद उनका बेटा 5 बजे सुबह अधमरे हालत में कैनाल रोड पर पड़ा मिला. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
6 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित युवक ने बताया कि जब दूध देने गया था. उसी समय चार पांच लोगों ने जबरन उसे कैनाल रोड स्थित एक बंद कमरे में ले गए. कमरे में ले जाकर इलेक्ट्रिक वायर, डंडा, रॉड से उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. यही नहीं बदमाशों ने पीड़ित के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद बदमाशों ने बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए. एएसपी संजय कुमार ने बताया कि 6 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.