ETV Bharat / state

दबंगों ने मनमुताबिक काम नहीं कराने पर जूनियर इंजीनियर को बन्दूक की बट से पीट-पीटकर किया अधमरा

रोहतास में दबंगों ने कनीय अभियंता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है. घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जेई ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मनमुताबिक काम नहीं करने पर बन्दूक की बट से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

ंं
ंं
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 4:14 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर मारपीट (Junior Engineer Assaulted in Rohtas ) कर दी. मारपीट में घायल जेई दीपक कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में जांच के दौरान जेई के पीठ और कान में गंभीर चोट के निशान पाये जाने के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया है, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या

नाले का एलाइनमेंट बदलने के लिए दबावः घायल जेई दीपक कुमार ने बताया कि चेनारी प्रखंड के उरदा गांव के पास काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान सदोखर गांव के दो लोग निर्माण साइट पर पहुंचे और पूर्व निर्धारित एलाइनमेंट को बदल कर दूसरे एलाइनमेंट पर निर्माण कराने की मांग करने लगे. जेई ने बताया कि नियम के तहत यह संभव नहीं था. इसलिए मैंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने बंदूक की बट से मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे और पैसे की मांग कर रहे थे.

पैसा मांगने और मारपीट का केस दर्जः वहीं घटना को लेकर जेई दीपक कुमार ने चेनारी थाना में सदोखर गांव के चिंटू सिंह और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. केस में मारपीट और पैसे की मांग का आरोप लगाया गया है. मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पढ़ें-VIDEO: अकेली लड़की के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, फिर उजाड़ दिए फूस के घर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर मारपीट (Junior Engineer Assaulted in Rohtas ) कर दी. मारपीट में घायल जेई दीपक कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में जांच के दौरान जेई के पीठ और कान में गंभीर चोट के निशान पाये जाने के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया है, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या

नाले का एलाइनमेंट बदलने के लिए दबावः घायल जेई दीपक कुमार ने बताया कि चेनारी प्रखंड के उरदा गांव के पास काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान सदोखर गांव के दो लोग निर्माण साइट पर पहुंचे और पूर्व निर्धारित एलाइनमेंट को बदल कर दूसरे एलाइनमेंट पर निर्माण कराने की मांग करने लगे. जेई ने बताया कि नियम के तहत यह संभव नहीं था. इसलिए मैंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने बंदूक की बट से मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे और पैसे की मांग कर रहे थे.

पैसा मांगने और मारपीट का केस दर्जः वहीं घटना को लेकर जेई दीपक कुमार ने चेनारी थाना में सदोखर गांव के चिंटू सिंह और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. केस में मारपीट और पैसे की मांग का आरोप लगाया गया है. मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पढ़ें-VIDEO: अकेली लड़की के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, फिर उजाड़ दिए फूस के घर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.