ETV Bharat / state

रोहतास: जमीन विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन, चार केस का हुआ निपटारा

करगहर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में रविवार को बढ़ते जमीन विवाद के मामलों को देखते हुए जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें चार मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से ऑन द स्पाट किया गया.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:47 PM IST

रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में जमीन विवाद के निपटारे को लेकर प्रशासन ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान पिछले कई महीनों से आ रहे जमीन विवाद के मामले को निपटाया गया. इस दौरान सभी आवेदनों को अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल और एसआई वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से निष्पादन किया.

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर थानाध्यक्ष के सहयोग से जमीन विवाद का समाधान किया गया. इस संबंध में कुल 6 फरियादियों का जमीन विवाद को लेकर आवेदन प्राप्त हुए थे. इसके बाद सभी आवेदकों की बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई. इनमें से चार मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से ऑन द स्पाट किया गया. जबकि दो मामलों में दुसरे पक्ष के लोगों के नहीं आने कारण निलंबित किया गया. वहीं छुटे हुए मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जाएगी.

आपसी सहमति से सुलझाए जा रहे मामले
बता दें कि प्रखंड में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन मारपीट की घटना हुआ करती है. इस कारण जमीन विवाद के कई मामले आज भी के थाने में लंबित पड़े हैं. इन मामलों की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई महीनों से प्रखंड मुख्यालय बंद होने के कारण कई मामले लंबित पड़े थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ऐसे मामलों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के सहयोग से आपसी सहमति के बाद निपटाने का तेजी से काम किया जा रहा है. ताकि गांव में विवाद पैदा ना हो सके.

रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में जमीन विवाद के निपटारे को लेकर प्रशासन ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान पिछले कई महीनों से आ रहे जमीन विवाद के मामले को निपटाया गया. इस दौरान सभी आवेदनों को अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल और एसआई वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से निष्पादन किया.

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर थानाध्यक्ष के सहयोग से जमीन विवाद का समाधान किया गया. इस संबंध में कुल 6 फरियादियों का जमीन विवाद को लेकर आवेदन प्राप्त हुए थे. इसके बाद सभी आवेदकों की बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई. इनमें से चार मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से ऑन द स्पाट किया गया. जबकि दो मामलों में दुसरे पक्ष के लोगों के नहीं आने कारण निलंबित किया गया. वहीं छुटे हुए मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जाएगी.

आपसी सहमति से सुलझाए जा रहे मामले
बता दें कि प्रखंड में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन मारपीट की घटना हुआ करती है. इस कारण जमीन विवाद के कई मामले आज भी के थाने में लंबित पड़े हैं. इन मामलों की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई महीनों से प्रखंड मुख्यालय बंद होने के कारण कई मामले लंबित पड़े थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ऐसे मामलों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के सहयोग से आपसी सहमति के बाद निपटाने का तेजी से काम किया जा रहा है. ताकि गांव में विवाद पैदा ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.