ETV Bharat / state

बिहार के युवाओं में अपार क्षमता, ज्ञान के मामले में आज भी अग्रणी: विकास वैभव

रोहतास के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में स्टार्टअप समिट एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन (Yuva Sanvad Program In Rohtas) किया गया. जिसमें आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवा संवाद कार्यक्रम
रोहतास में युवा संवाद कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:02 PM IST

रोहतास: बिहार के अपने गौरवशाली और स्वर्णिम अध्याय को पुनर्स्थापित करना ही लेट्स इंस्पायर बिहार का मुख्य उद्देश्य है. बिहार के युवाओं में अपार क्षमता है. ज्ञान के मामले में बिहार के युवा आज भी अग्रणी हैं. सिर्फ जरूरत है कि उन्हें सही दिशा देने की और उनके समर्थन में उनके सिर पर हाथ रखने की. यह कहना था वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (IPS officer Vikas Vaibhav) का. वे रोहतास जिले के जमुहार में स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) में आयोजित स्टार्टअप समिट एवं युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बांका में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम, 25 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

बिहार को गौरवशाली राज्य बनाने पर चर्चा: रविवार को GNS विश्वविद्यालय में स्टार्टअप समिट एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह उपस्थित हुए थे. कार्यक्रम को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. स्टार्टअप समिट और युवा संवाद में अलग-अलग देशों से आए वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही शिक्षा, समता और उद्यमिता को साथ रखकर बिहार के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने पर चर्चा की गई.

कई वक्ताओं ने किया कार्यक्रम को संबोधित: कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने उपस्थित युवाओं को स्टार्टअप के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया. इस कार्यक्रम में ओमान के मस्कट से आए राकेश कुमार, सार्क टैंक इंडिया के प्रमोटर रवि रंजन, एक्टिव हेल्थ प्लस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ. केशव आचार्य ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन से युवाओं को रोजगार सृजन में मदद मिलती है. साथ ही नए-नए आइडिया का विकास होता है.



रोहतास: बिहार के अपने गौरवशाली और स्वर्णिम अध्याय को पुनर्स्थापित करना ही लेट्स इंस्पायर बिहार का मुख्य उद्देश्य है. बिहार के युवाओं में अपार क्षमता है. ज्ञान के मामले में बिहार के युवा आज भी अग्रणी हैं. सिर्फ जरूरत है कि उन्हें सही दिशा देने की और उनके समर्थन में उनके सिर पर हाथ रखने की. यह कहना था वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (IPS officer Vikas Vaibhav) का. वे रोहतास जिले के जमुहार में स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) में आयोजित स्टार्टअप समिट एवं युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बांका में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम, 25 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

बिहार को गौरवशाली राज्य बनाने पर चर्चा: रविवार को GNS विश्वविद्यालय में स्टार्टअप समिट एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह उपस्थित हुए थे. कार्यक्रम को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. स्टार्टअप समिट और युवा संवाद में अलग-अलग देशों से आए वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही शिक्षा, समता और उद्यमिता को साथ रखकर बिहार के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने पर चर्चा की गई.

कई वक्ताओं ने किया कार्यक्रम को संबोधित: कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने उपस्थित युवाओं को स्टार्टअप के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया. इस कार्यक्रम में ओमान के मस्कट से आए राकेश कुमार, सार्क टैंक इंडिया के प्रमोटर रवि रंजन, एक्टिव हेल्थ प्लस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ. केशव आचार्य ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन से युवाओं को रोजगार सृजन में मदद मिलती है. साथ ही नए-नए आइडिया का विकास होता है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.