ETV Bharat / state

दारोगा ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से किया सुसाइड, परिजन बोले- छुट्टी नहीं देते थे अधिकारी - law and order of bihar

जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के पावरा गांव निवासी दारोगा ने औरंगाबाद में सुसाइड कर लिया है. दारोगी की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

औरंगाबाद की खबर
औरंगाबाद की खबर
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:07 PM IST

रोहतास : जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के पावरा गांव निवासी दारोगा ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दारोगी की मौत की खबर सुनते ही गांवभर में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाने में पदस्थापित दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह ने रविवार की सुबह 10 बजे सुसाइड कर लिया. दारोगा की मौत के बाद पत्नी, बेटे और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. सहित सभी परिजनों के साथ ही घर में रुदन-क्रंदन के साथ चीत्कार फैल गया. बड़े भाई ने अजय सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में उनके विभागीय अधिकारियों ने दोपहर तकीरबन 1 बजे फोन पर सूचना दी. इसके बाद से कोई फोन नहीं उठा रहा है.

पत्नी ने लगाए आरोप

पत्नी अमृता देवी ने रोते बिलखते हुए कहा, 'घर परिवार में शादी थी. लेकिन उनके पति के अधिकारी उन्हें छुट्टी नहीं देते थे. थाना प्रभारी ने छुट्टी देने से मना कर दिया था. एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती थी. उनसे बहुत काम लिया जा रहा था. इससे वो डिप्रेशन में थे.'

औरंगाबाद रवाना हुआ परिवार
दारोगा की मौत की खबर के बाद मौके पर पहुंचे रिश्तेदार समेत परिवार के सभी सदस्य औरंगाबाद की ओर रवाना हो गए हैं. दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वो एक मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. बहरहाल, पूरे गांव में दारोगा के सुसाइड को लेकर चर्चा तेज है.

रोहतास : जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के पावरा गांव निवासी दारोगा ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दारोगी की मौत की खबर सुनते ही गांवभर में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाने में पदस्थापित दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह ने रविवार की सुबह 10 बजे सुसाइड कर लिया. दारोगा की मौत के बाद पत्नी, बेटे और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. सहित सभी परिजनों के साथ ही घर में रुदन-क्रंदन के साथ चीत्कार फैल गया. बड़े भाई ने अजय सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में उनके विभागीय अधिकारियों ने दोपहर तकीरबन 1 बजे फोन पर सूचना दी. इसके बाद से कोई फोन नहीं उठा रहा है.

पत्नी ने लगाए आरोप

पत्नी अमृता देवी ने रोते बिलखते हुए कहा, 'घर परिवार में शादी थी. लेकिन उनके पति के अधिकारी उन्हें छुट्टी नहीं देते थे. थाना प्रभारी ने छुट्टी देने से मना कर दिया था. एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती थी. उनसे बहुत काम लिया जा रहा था. इससे वो डिप्रेशन में थे.'

औरंगाबाद रवाना हुआ परिवार
दारोगा की मौत की खबर के बाद मौके पर पहुंचे रिश्तेदार समेत परिवार के सभी सदस्य औरंगाबाद की ओर रवाना हो गए हैं. दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वो एक मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. बहरहाल, पूरे गांव में दारोगा के सुसाइड को लेकर चर्चा तेज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.