रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के नेशनल हाईवे 2 पर बने टोल प्लाजा पर आए दिन जाम लग रहा है. जिस कारण टोल प्लाजा की सभी लेन पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग जाती हैं. गौरतलब है कि सासाराम की नेशनल हाईवे 2 पर बने टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लाइन होने के बावजूद भी टोल प्लाजा पर रोजाना जाम लग रहा है. वहीं, मुख्य मार्ग पर रोजाना लग रहे जाम पर जिला प्रशासन उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 2 पर आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही है. एक तरफ ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के कारण लंबी लाइनें लगती है. जिससे टोल प्लाजा पर घंटों जाम लग जाता है. वहीं दूसरी तरफ टोल प्लाजा पर बने फास्ट टैग लाइन में तकनीकी खराबी के कारण फास्ट टैग लाइन काफी धीमी गति से काम कर रहा है. जिससे एक वाहन को पांच से 10 मिनट टोल प्लाजा पार करने में लग रहा है.
इस संबंध में टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि टोल प्लाजा पर बने फास्ट टैग लाइन में तकनीकी खराबी के कारण वाहन को पार करने में कुछ समय लग रहा है. लेकिन इसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर ओवर लोडेड बालू लदे वाहनों के कारण भी अक्सर जाम लग रहे हैं. वहीं, प्रशासन नेशनल हाईवे के जाम को छुड़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.