रोहतास: बिहार के सासाराम में एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा ( High Voltage Drama ) देखेने को मिला. जिला मुख्यालय सासाराम में डीएसपी कार्यालय ( DSP Office Sasaram ) परिसर के पास एक महिला ने पुलिस की गाड़ी को लगभग एक घंटे तक रोके रखा औऱ जमकर हंगामा किया.
जानकारी के मुताबिक, हंगामा कर रही महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस ( Dowry Harassment case ) की थी. उस मामले में अभियुक्तों को जब कोर्ट से जमानत मिल गई. पुलिस जब अभियुक्तों को लेकर कागजी प्रक्रिया के लिए पुलिस गाड़ी से ले जा रही थी. उसी दौरान अमृता कुमारी नामक महिला ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और हंगामा शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम
पीड़ित महिला का कहना है कि जब पति से उसका तनाव हो गया, तो वह अब अपने देवर राकेश कुमार से शादी करना चाहती है. महिला ने चीख-चीख कर अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसके बैंक अकाउंट में ससुराल वालों ने 6 लाख रुपये भेज कर कहा कि अब जाकर दूसरी शादी कर लो. महिला का कहना है कि वह दूसरी शादी अपने देवर से ही करेगी.
ये भी पढ़ें- नदी में डूबने से तीन बच्चियों की गई जान, एक को बचाने में दो बहनें भी कूदी
बता दें कि तिलौथू की रहने वाली अमृता की शादी वर्ष 2018 में डेहरी के करवट बिगहा के पन्नालाल सिंह से हुई थी. शादी के बाद से दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया था.
बताया जाता है कि आज जब ससुराल वाले लोगों को एंटीसिपेटरी बेल ( अग्रिम जमानत ) मिल गई, उसके बाद महिला ने पुलिस की गाड़ी रोक कर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में हंगामे को देखते हुए नगर थाना से महिला पुलिस बल को बुलाया गया.
ये भी पढ़ें- मौका! बिहार में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लें, और फ्री में घर ले जाएं टीवी.. फ्रीज
मौके पर पहुंची नगर थाना की महिला पुलिस ने बलपूर्वक गाड़ी रोक कर रखी अमृता को हटाया. इस दौरान हंगामा कर रही महिला ने महिला जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की. तब जाकर यह हाई वोल्टेज ड्रामा समाप्त हुआ. इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP