रोहतास: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कैमूर पहाड़ी इलाके में स्पेशल ड्राइव के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है.
काफी दिनों से नक्सली की तलाश
दरअसल, कैमूर पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल पर नक्सली ने हमला कर दिया था. पुलिस को इस नक्सली की तलाश काफी दिनों से थी.
इसे भी पढ़ें: डबल इंजन की सरकार में भी नीतीश नहीं कर रहे विशेष दर्जे की बात
पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली वीरेन्द्र सिंह उर्फ विरेन्द्र खरवार उर्फ मुखिया को रोहतास पुलिस ने दरिगांव थाना क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी बता रही है.
वीरेंद्र खरवार 16 जून 2015 को भखोड़वा के पास सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल पर हुए नक्सली हमले के बाद से फरार था. घटना को अंजाम के बाद कैमूर जिला छोड़कर छतीसगढ़ में रहने लगा था. वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. - आशीष भारती, एसपी, रोहतास