ETV Bharat / state

रोहतास में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - chhath puja

रोहतास में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या करके पेड़ से लटकाया गया है. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

हत्या की वारदात
हत्या की वारदात
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:45 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (crime in rohtas) में छठ के पहले दिन हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. मामला जिले के करगहर थाना क्षेत्र के तेंदुआ बभनी गांव का है. जहां एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान तेंदुआ गांव के आईडी वर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अरुण देव वर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद होने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि दुश्मनों ने उसकी हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्हें पेड़ से लटका दिया है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने आत्महत्या की भी आशंका भी व्यक्त की है. हालांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है.

जांच में जुटी पुलिस: युवक का शव बरामद (youths body found) होने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद इंस्पेक्टर ईश्वरनंद पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जिसके बाद मौत के कारणों का पता लग जाएगा.

"ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिली है. पहुँचा तो देखा कि युवक का शव लटक रहा है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हत्या है या खुदकुशी".- ईश्वरनंद पाल, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- 3 दिन पहले ट्रेन से गिरा था युवक, आज नदी किनारे मिला शव

रोहतास: बिहार के रोहतास (crime in rohtas) में छठ के पहले दिन हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. मामला जिले के करगहर थाना क्षेत्र के तेंदुआ बभनी गांव का है. जहां एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान तेंदुआ गांव के आईडी वर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अरुण देव वर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद होने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि दुश्मनों ने उसकी हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्हें पेड़ से लटका दिया है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने आत्महत्या की भी आशंका भी व्यक्त की है. हालांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है.

जांच में जुटी पुलिस: युवक का शव बरामद (youths body found) होने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद इंस्पेक्टर ईश्वरनंद पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जिसके बाद मौत के कारणों का पता लग जाएगा.

"ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिली है. पहुँचा तो देखा कि युवक का शव लटक रहा है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हत्या है या खुदकुशी".- ईश्वरनंद पाल, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- 3 दिन पहले ट्रेन से गिरा था युवक, आज नदी किनारे मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.