सासाराम: मंगलवार को बिहार के रोहतास में बारिश (Rain In Rohtas) हुई है. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. ओले की वजह से सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है. ओलावृष्टि ने जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं इस बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. दलहन-तिलहन के साथ-साथ आम के मंजर और सब्जियों को क्षति पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session: 'चिंतित होने की जरूरत नहीं.. एक-एक किसान के घर तक मुआवजा पहुंचाएंगे', कृषि मंत्री का दावा
जिले में तेज आंधी और तूफान का नजारा: स्थानीय लोग बताते हैं कि इस बार जिस तरह की ओलावृष्टि हुई है, इससे पहले उन्होंने पिछले कई सालों में नहीं देखा. ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज आंधी और तूफान का भी लोगों ने यहां नजारा देखा.
ओलावृष्टि से अफरातफरी की स्थिति: बताया जाता है कि कई लोगों को ओलावृष्टि से चोट भी लगी हैं. वही वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अफरातफरी की स्थिति हो गई. जिले में पिछले 2 दिनों से ही मौसम में नमी देखने को मिल रही थी. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन मंगलवार को अचानक ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
किसानों की बढ़ी चिंता: बता दें कि रोहतास को धान का कटोरा कहा जाता है. ऐसे में इस क्षेत्र में हुई बारिश से जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं दलहन-तिलहन के साथ-साथ आम के मंजरों और सब्जी की फसल को भी क्षति पहुंची है. खेतों में घुटने भर पानी लग चुका है. विशेषज्ञ भी मानते हैं कि इससे फसलें काफी प्रभावित होंगी.