ETV Bharat / state

अच्छी पहल: शादी में एयर फोर्स के जवान ने मेहमानों को भेंट किए पौधे

जिले में एयरफोर्स के जवान की शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर दुल्हे ने कहा कि सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए हरसंभव कदम और योजनाएं चला रही है. आज के समय में प्रदूषण के चलते लोगों का जानी दुश्वार हो चुका है. वहीं, दुल्हे की इस पहल को देख कर हर कोई वाह-वाह कर उठा.

वायु सेना के जवान ने मेहमानों को तोहफे में भेंट किए पौधे
वायु सेना के जवान ने मेहमानों को तोहफे में भेंट किए पौधे
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:28 PM IST

रोहतास: जिले के संझौली प्रखंड अंतर्गत करमैनी गांव में एयर फोर्स जवान की शादी इलाके मे चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, सेना के जवान ने तिलक समारोह के बाद लड़की पक्ष के आए हुए सभी लोगों को एकत्र किया और विदाई के दौरान सभी को तोहफे के तौर पर एक-एक फलदार पौधा भेंट किया. इस अनोखी पहल को गांव के लोगों के साथ-साथ लड़की पक्ष के लोगों ने काफी सराहा.

पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए दुल्हा राजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदूषण के चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है. आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण से गांव में भी रहना काफी मुश्किल हो सकता है. शहर के लोग तो आज भी दूषित प्रदूषण के कारण सांस लेने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे है. हमें अपने चारों ओर पर्यावरण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखना है. जिस वजह से पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से तिलक समारोह में आए हुए मेहमानों को एक-एक फलदार पौधा भेंट किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मेहमानों से घर के पास पौधारोपण भी करवाया
तिलक के दौरान दुल्हे बने राजीव ने लोगों से पर्यावरण की देखभाल करने की अपील करते हुए घर आए हुए मेहमानों से पौधारोपण भी करवाया. राजीव बताते है कि वे अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं. दूल्हे का पर्यावरण के प्रति चिंतित होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के लोग इस नए परंपरा की काफी सराहना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से की गई यह पहल स्वगत योग्य कदम है. आज पेड़ पौधों की कमी के कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है.

मेहमानों को तोहफे में पौधा भेंट करता दुल्हा
मेहमानों को तोहफे में पौधा भेंट करता दुल्हा

पर्यावरण के लिए सरकार भी चला रही योजना
गौरतलब है कि बदलते पर्यावरण को लेकर बिहार सरकार भी प्रदेश में कई योजनाओं को चला रही है. इससे पहले 19 जनवरी 2020 को जल-जीवन-हरियाली को लेकर सरकार ने मानव श्रृंखला का आयोजन किया था. इसकी शुरुआत पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने खुद से की थी.

रोहतास: जिले के संझौली प्रखंड अंतर्गत करमैनी गांव में एयर फोर्स जवान की शादी इलाके मे चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, सेना के जवान ने तिलक समारोह के बाद लड़की पक्ष के आए हुए सभी लोगों को एकत्र किया और विदाई के दौरान सभी को तोहफे के तौर पर एक-एक फलदार पौधा भेंट किया. इस अनोखी पहल को गांव के लोगों के साथ-साथ लड़की पक्ष के लोगों ने काफी सराहा.

पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए दुल्हा राजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदूषण के चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है. आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण से गांव में भी रहना काफी मुश्किल हो सकता है. शहर के लोग तो आज भी दूषित प्रदूषण के कारण सांस लेने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे है. हमें अपने चारों ओर पर्यावरण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखना है. जिस वजह से पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से तिलक समारोह में आए हुए मेहमानों को एक-एक फलदार पौधा भेंट किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मेहमानों से घर के पास पौधारोपण भी करवाया
तिलक के दौरान दुल्हे बने राजीव ने लोगों से पर्यावरण की देखभाल करने की अपील करते हुए घर आए हुए मेहमानों से पौधारोपण भी करवाया. राजीव बताते है कि वे अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं. दूल्हे का पर्यावरण के प्रति चिंतित होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के लोग इस नए परंपरा की काफी सराहना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से की गई यह पहल स्वगत योग्य कदम है. आज पेड़ पौधों की कमी के कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है.

मेहमानों को तोहफे में पौधा भेंट करता दुल्हा
मेहमानों को तोहफे में पौधा भेंट करता दुल्हा

पर्यावरण के लिए सरकार भी चला रही योजना
गौरतलब है कि बदलते पर्यावरण को लेकर बिहार सरकार भी प्रदेश में कई योजनाओं को चला रही है. इससे पहले 19 जनवरी 2020 को जल-जीवन-हरियाली को लेकर सरकार ने मानव श्रृंखला का आयोजन किया था. इसकी शुरुआत पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने खुद से की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.