रोहतासः जदयू छोड़ चुके चेनारी से पूर्व विधायक ललन पासवान इन दिनों बिहार सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार के निर्देश पर डीजे बैन को लेकर बड़ा बयान दिया है. ललन पासवान ने साफ तौर से बिहार सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश को पाकिस्तान बनाने की बात तक कह डाली.
ये भी पढ़ेंः Lalan Paswan: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- 'लालू का साथ लेकर नीतीश ने की गलती'
‘बिहार को पाकिस्तान बनाना चाह रहे नीतीश-तेजस्वी’ : पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा है कि जेडीयू में सनातन विरोध की राजनीति चल रही है. बिहार को 'पाकिस्तान' बनाने की कोई कोशिश करेगा, तो यह चलने वाला नहीं है. यह सब तुष्टीकरण के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के पर्व को सीएम नीतीश कुमार टारगेट कर रहे हैं. नवरात्र में डीजे, लाउडस्पीकर आदि के बजाने पर रोक लगाकर एक खास वर्ग को खुश करने से कोई उन्हें वोट देने नहीं जा रहा है.
'धर्म के नाम पर सरकार भेदभाव कर रही': प्रमोशन में आरक्षण को कैबिनेट की बैठक कर खत्म करने वाले नीतीश का अब दलित ने भी साथ छोड़ दिया है. धर्मनिरपेक्ष राज्य में धर्म के नाम पर सरकार भेदभाव कर रही है. आज सार्वजनिक जगह पर हिंदुओं का उत्सव मनाना काफी मुश्किल हो गया है. दशहरा, होली, दिवाली, छठ, रामनवमी में सरकार की पुलिस हिंदुओं को पीटती नजर आती है. बिहार को पाकिस्तान बनाने कि अगर कुछ लोग सोच रहे हैं, तो यह उनकी गलतफहमी है.
"सनातन को टारगेट करने से नीतीश कुमार को एक खास वर्ग का वोट लालू जी से खिसक कर उन्हें मिल जाएगा, यह मुश्किल है. नवरात्र में डीजे और लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाकर एक खास वर्ग को खुश करने से कोई उन्हें वोट देने नहीं जा रहा है. ये सरकार सूबे को पाकिस्तान बनाना चाहती है, तो यह उनकी गलतफहमी है"- ललन पासवान, पूर्व विधायक