रोहतास: जिला के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के मधुबाला पड़रिया गांव के पास बन रहे नवनिर्मित चिमनी भट्ठा पर चिमनी टूट कर गिर गया. जिसमें काम कर रहे ठेकेदार सहित कुल 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिन का इलाज सूर्यपुरा के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है. जिसे अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज रेफर किया गया.
ठेकेदार समेत चार मजदूर घायल
इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिव बाहर पंचायत अंतर्गत पड़रिया मधुबाला गांव के पास नव निर्माणाधीन चिमनी भट्ठा का निर्माण किया जा रहा था. 130 फीट ऊपर से बन रहे चिमनी भट्टा अचानक टूट कर गिर गया. इस दौरान काम कर रहे ठेकेदार मोहम्मद महबूब यूपी के मुरादाबाद निवासी के अलावा तीन मजदूर घायल हो गए.
मजदूरों का हो रहा इलाज
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सूर्यपुरा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी मो ऐजाज उर्फ भुता को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अनुमंडलीय अस्पताल, बिक्रमगंज धानगाई में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ग्रामीणो ने बताया कि उक्त चिमनी भठ्ठा, बिक्रमगंज, तुरती के रहने वाले मंटू सिंह यादव का है. वहीं जख्मी मजदूरों ने बताया कि चिमनी मालिक के द्वारा चिमनी के निर्माण में घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ है.