ETV Bharat / state

'नीतीश जी आपकी पुलिस महिलाओं के बाथरूम तक पहुंच जाती है, क्या महिलाएं जहां रहेंगी शराब वहीं होगा?' - etv news in hindi

शराबबंदी के नाम पर महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. पुलिस महिलाओं के बाथरूम का दरवाजा खुलवाकर तलाशी लेती है. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह (Kanti Singh On Police Raid) ने ये बातें कहीं. पढ़ें पूरी खबर..

Kanti Singh On Police Raid
Kanti Singh On Police Raid
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 2:28 PM IST

रोहतास: शराबबंदी को लेकर बिहार में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इनदिनों राजनीतिक बयानबाजी में शराबबंदी का मुद्दा ही छाया हुआ है. राजद की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने सूबे की नीतीश सरकार को शराबबंदी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को पूरी तरह से फेल बताया है. साथ ही कहा कि, सीएम की पुलिस महिलाओं के बाथरूम (Police Raid At Wedding Hall In Patna) तक शराब ढूढती हुई पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस

दरअसल रोहतास जिले के डेहरी में ईटीवी भारत (ETV Bharat Bihar) से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि, शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश समीक्षा बैठक तो जरूर करते हैं लेकिन बिहार के हर इलाके से शराब की बोतलें बरामद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार के कोने कोने में हर जगह आसानी से शराब उपलब्ध है.

शराबबंदी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह का हमला

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर कांग्रेस का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सभी जानते हैं बिहार पुलिस कितनी ईमानदार

"शराब की धड़ल्ले से होम डिलीवरी हो रही है. वहीं सरकार के मंत्री और बड़े-बड़े अधिकारी माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं. जिस तरह से बिहार में होम डिलीवरी की नई परंपरा शुरू हुई है, यह शर्मनाक है पर नीतीश कुमार सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रहे हैं."- कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

कांति सिंह ने सरकार से सवालिया लहजे में कहा कि, यह बड़े ही शर्म की बात है कि नीतीश कुमार की पुलिस शादी ब्याह के मौके पर होटल या अन्य जगहों पर महिलाओं के कमरे खुलवा कर तलाशी ले रही है. यहां तक की महिलाओं के बाथरूम तक खुलवा कर पुलिस शराब ढूंढ रही है. ऐसे में बिहार में महिलाएं कितनी सुरक्षित है, सरकार को जवाब देनी चाहिए.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी (Prohibition) को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. पिछले दिनों पटना पुलिस एक शादी समारोह (Marriage Ceremony In Patna) में शराब ढूंढती (Liquor Investigation In Patna) हुई पहुंची. इस दौरान महिला पुलिस कर्मी के बिना ही पुलिस ने एक-एक कमरे की तलाशी ली. हद तो तब हो गई जब महिलाओं के कमरे में भी पुलिस बेधड़क घुस गई थी. इस पर कांति सिंह ने निशाना साधा है.

वहीं केंद्रीय मंत्री ने जीतन राम मांझी के बयान पर भी कटाक्ष किया है. मांझी ने कहा था कि, वे शराबबंदी कानून के पक्षधर हैं लेकिन इस कानून में कई खामियां हैं. इनको दूर किया जाना चाहिए. जीतनराम मांझी ने कहा कि, आदिवासियों द्वारा उनके कूल देवता की पूजा में शराब चढ़ाने की परंपरा है. ऐसे में शराबबंदी कानून कहां से सफल हो पाएगा. शराबबंदी कानून पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि, इसमें संशोधन की जरूरत है ताकि कम मात्रा में शराब पीने वाले जेल न जाएं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: शराबबंदी को लेकर बिहार में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इनदिनों राजनीतिक बयानबाजी में शराबबंदी का मुद्दा ही छाया हुआ है. राजद की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने सूबे की नीतीश सरकार को शराबबंदी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को पूरी तरह से फेल बताया है. साथ ही कहा कि, सीएम की पुलिस महिलाओं के बाथरूम (Police Raid At Wedding Hall In Patna) तक शराब ढूढती हुई पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस

दरअसल रोहतास जिले के डेहरी में ईटीवी भारत (ETV Bharat Bihar) से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि, शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश समीक्षा बैठक तो जरूर करते हैं लेकिन बिहार के हर इलाके से शराब की बोतलें बरामद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार के कोने कोने में हर जगह आसानी से शराब उपलब्ध है.

शराबबंदी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह का हमला

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर कांग्रेस का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सभी जानते हैं बिहार पुलिस कितनी ईमानदार

"शराब की धड़ल्ले से होम डिलीवरी हो रही है. वहीं सरकार के मंत्री और बड़े-बड़े अधिकारी माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं. जिस तरह से बिहार में होम डिलीवरी की नई परंपरा शुरू हुई है, यह शर्मनाक है पर नीतीश कुमार सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रहे हैं."- कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

कांति सिंह ने सरकार से सवालिया लहजे में कहा कि, यह बड़े ही शर्म की बात है कि नीतीश कुमार की पुलिस शादी ब्याह के मौके पर होटल या अन्य जगहों पर महिलाओं के कमरे खुलवा कर तलाशी ले रही है. यहां तक की महिलाओं के बाथरूम तक खुलवा कर पुलिस शराब ढूंढ रही है. ऐसे में बिहार में महिलाएं कितनी सुरक्षित है, सरकार को जवाब देनी चाहिए.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी (Prohibition) को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. पिछले दिनों पटना पुलिस एक शादी समारोह (Marriage Ceremony In Patna) में शराब ढूंढती (Liquor Investigation In Patna) हुई पहुंची. इस दौरान महिला पुलिस कर्मी के बिना ही पुलिस ने एक-एक कमरे की तलाशी ली. हद तो तब हो गई जब महिलाओं के कमरे में भी पुलिस बेधड़क घुस गई थी. इस पर कांति सिंह ने निशाना साधा है.

वहीं केंद्रीय मंत्री ने जीतन राम मांझी के बयान पर भी कटाक्ष किया है. मांझी ने कहा था कि, वे शराबबंदी कानून के पक्षधर हैं लेकिन इस कानून में कई खामियां हैं. इनको दूर किया जाना चाहिए. जीतनराम मांझी ने कहा कि, आदिवासियों द्वारा उनके कूल देवता की पूजा में शराब चढ़ाने की परंपरा है. ऐसे में शराबबंदी कानून कहां से सफल हो पाएगा. शराबबंदी कानून पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि, इसमें संशोधन की जरूरत है ताकि कम मात्रा में शराब पीने वाले जेल न जाएं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.