रोहतास: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान के परिजनों से मुलाकात की.
समाज के लिए पूजनीय
मुलाकात के दौरान शहीद की शहादत को नमन करते हुए परिजनों के हर कदम पर स्वयं को साथ रहने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वीर जवानों के बल पर ही हम अमन चैन की सांस ले पाते हैं. जिस परिवार के सदस्य देश की सरहद की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होता है. समाज के लिए पूजनीय होता है.
शहादत पर गर्व
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज पूरा देश खुर्शीद खान की शहादत पर गर्व कर रहा है. परिजनों के साथ सभी की सहानुभूति जुड़ी हुई है. शहीद की मां, पत्नी, बहन, भाई और बेटियों को उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी.
सामाजिक स्तर पर सहयोग
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हर एक समस्याओं का निष्पादन सामाजिक स्तर पर सब के सहयोग से किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि जवान खुर्शीद खान के निधन पर दुख तो है. लेकिन गर्व महसूस कर उनके शहादत को बुलंद करने का काम किया जाए.