रोहतास : बिहार के सासाराम मंडल कारा में बंद भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद (Former BJP MLA Jawahar Prasad) को बुखार तथा सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद आज उन्हें मंडल कारा से सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जाता है कि मंडल कारा में बंद भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को अचानक बुखार, कमजोरी तथा सीने में तकलीफ की शिकायत हुई, जिसके बाद आज आनन-फानन में जेल प्रशासन उन्हें अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
ये भी पढ़ें - Sasaram Violence Case: पूर्व MLA जवाहर प्रसाद को नहीं मिली राहत, सासाराम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
जब जल उठा था सासाराम : सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया गया. उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उन्हें बुखार तथा सीने में दर्द की शिकायत है. इस दौरान जवाहर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया. बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं तोड़फोड़ व फायरिंग की घटना को उपद्रवियों ने अंजाम दिया था. इतना ही नहीं करीब आठ दिनों तक इंटरनेट सेवा भी ठप रही थी.
हिंसा मामले में पूर्व विधायक को बनाया गया है आरोपी : वहीं हिंसा मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है. बता दें कि पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर अभी तक वे जेल में ही हैं पिछले दिनों उन्हें उनकी जमानत की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं था.