ETV Bharat / state

Panchayat Election 2021: रोहतास में पहले चरण के लिए मतदान जारी, वोटर्स में खासा उत्साह - रोहतास में मतदान जारी

रोहतास के संझौली और दावथ प्रखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. जहां मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

lik
i7k
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:33 PM IST

रोहतास: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त है. वहीं रोहतास जिले में भी मतदान प्रक्रिया चल रही है. जहां जोनल, सुपर जोनल के अलावा बाइक से जवान गश्त पर हैं. जिससे मतदाताओं को कहीं से कोई परेशानी न हो.

इसे भी पढ़ें: Voting Percent @ 9 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 8.7 फीसदी हुआ मतदान

जिले के दो प्रखंड संझौली और दावथ में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान प्रक्रिया चल रही है. इन दोनों प्रखंडों में कुल 216 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें संझौली से 84 और दावथ में 132 मतदान केंद्र हैं. जहां मल्टी लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पहले चरण के मतदान के लिए जिले के दोनो प्रखंडों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू है.

ये भी पढ़ें: LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी

इन दो प्रखंडों में दावत के 9 पंचायतों में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है. दावथ के उसरी, दावथ, सेमरी, बभनौल सहीनाव, डेड़गाव, जमसोना, इटवा और गीधा पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रखंड में चुनाव के लिए 132 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 129 मूल मतदान केंद्र और तीन सहायक मतदान केंद्र हैं. वहीं, इन 132 बूथों पर 71,805 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वहीं, संझौली प्रखंड के 6 पंचायतों में मुखिया, सरपंच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है. संझौली पंचायत के चांदी इंग्लिश, करमैनी, अमेठी, मझौली उदयपुर और संझौली पंचायत में चुनाव हो रहा है. इस प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए कुल 84 बूथ, 83 सामान्य बूथ समेत एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गए हैं. जहां सभी 84 बूथों पर 45,612 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बताते चलें कि सभी बूथों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. साथ ही वोटर निर्भीक होकर मतदान करें, इसके लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है. बायोमेट्रिक और आधार के सत्यापन के बाद ही वोटरों को मतदान करने की अनुमति मिल रही है. इसके साथ ही आधार नंबर से बायोमेट्रिक का मिलान किया जा रहा है.

बताते चलें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले का औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले का काको प्रखंड, अरवल जिले का सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले का तारापुर प्रखंड, जमुई जिले का सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है.

रोहतास: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त है. वहीं रोहतास जिले में भी मतदान प्रक्रिया चल रही है. जहां जोनल, सुपर जोनल के अलावा बाइक से जवान गश्त पर हैं. जिससे मतदाताओं को कहीं से कोई परेशानी न हो.

इसे भी पढ़ें: Voting Percent @ 9 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 8.7 फीसदी हुआ मतदान

जिले के दो प्रखंड संझौली और दावथ में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान प्रक्रिया चल रही है. इन दोनों प्रखंडों में कुल 216 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें संझौली से 84 और दावथ में 132 मतदान केंद्र हैं. जहां मल्टी लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पहले चरण के मतदान के लिए जिले के दोनो प्रखंडों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू है.

ये भी पढ़ें: LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी

इन दो प्रखंडों में दावत के 9 पंचायतों में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है. दावथ के उसरी, दावथ, सेमरी, बभनौल सहीनाव, डेड़गाव, जमसोना, इटवा और गीधा पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रखंड में चुनाव के लिए 132 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 129 मूल मतदान केंद्र और तीन सहायक मतदान केंद्र हैं. वहीं, इन 132 बूथों पर 71,805 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वहीं, संझौली प्रखंड के 6 पंचायतों में मुखिया, सरपंच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है. संझौली पंचायत के चांदी इंग्लिश, करमैनी, अमेठी, मझौली उदयपुर और संझौली पंचायत में चुनाव हो रहा है. इस प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए कुल 84 बूथ, 83 सामान्य बूथ समेत एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गए हैं. जहां सभी 84 बूथों पर 45,612 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बताते चलें कि सभी बूथों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. साथ ही वोटर निर्भीक होकर मतदान करें, इसके लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है. बायोमेट्रिक और आधार के सत्यापन के बाद ही वोटरों को मतदान करने की अनुमति मिल रही है. इसके साथ ही आधार नंबर से बायोमेट्रिक का मिलान किया जा रहा है.

बताते चलें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले का औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले का काको प्रखंड, अरवल जिले का सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले का तारापुर प्रखंड, जमुई जिले का सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.