रोहतास: जिले के करगहर थाना क्षेत्र के एक गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर दो गांव के लड़कों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद मामले को सुलह कराने को लेकर दोनों गांव के लोग पहुंचे थे. इस दौरान विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों गांव के लड़कों के बीच मारपीट होने लगी. साथ ही दोनों गांव के बीच कई राउंड गोली भी चली.
गांव में दहशत का माहौल
इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. वहीं पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. इस घटना के बाद दोनों गांव में दहशत का माहौल है.
क्रिकेट को लेकर झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दोनों गांव के लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था. समझौता करने गये लोगों के बीच भी कहा-सुनी हुई. इस दौरान दो दर्जन चक्र गोलियां चली.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले मामले को शांत कराया. जिसके बाद करगहर थानाध्यक्ष ने दोनों गांव के लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल दोनों गांव में तनाव का माहौल है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. वहीं पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की बात कह रही है.