ETV Bharat / state

रोहतास में खाद की किल्लत को लेकर किसान सड़क पर उतरे, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - रोहतास में खाद की किल्लत को लेकर किसान सड़क पर उतरे

रोहतास में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को किसानों ने जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड को करगहर मोड़ के पास जाम कर घंटों हंगामा किया.

raw
raw
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:42 PM IST

रोहतास : धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले ( Rohtas News ) में किसानों को इन दिनों उर्वरक की किल्लत से जूझना पड़ा रहा है. आलम यह है कि अब यह समस्या किसानों के नासूर बन कर रह गया है. बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी उर्वरक की कमी को झेल रहे किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फिर भड़क गया.

इसे भी पढ़ें : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, तो एक्शन में आयी सरकार.. स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की हाई लेवल मीटिंग

रोहतास में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से आक्रोशित किसानों ने ( Farmers protest in Sasaram ) जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड को करगहर मोड़ के पास जाम कर दिया. सड़क पर उतरे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

देखें वीडियो


किसानों ने बताया कि, हम लोग यूरिया के लिए परेशान हैं. लेकिन उन लोगों का कोई सुन रही रहा है. सरकार ने कृषि मेला लगाया है, लेकिन यूरिया के लिए किसान भटक रहे हैं, जो दो दिन लाइन में खड़े रहने के बावजूद यूरिया नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण उन लोगों की समस्या बढ़ गई है. उन लोगों को अपनी खेती पिछड़ने का भय है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के अलावा और कोई उपाय नहीं है.

बता दें कि हंगामा कर रहे किसानों को समझाने के लिए सासाराम अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद किसानों ने सड़क जाम हटाया है. अधिकारियों ने जल्द खाद की आपूर्ति उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें - ओमीक्रोन का पहला केस मिलने पर बोले CM नीतीश- 'आज शाम होगी हाई लेवल मीटिंग'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास : धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले ( Rohtas News ) में किसानों को इन दिनों उर्वरक की किल्लत से जूझना पड़ा रहा है. आलम यह है कि अब यह समस्या किसानों के नासूर बन कर रह गया है. बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी उर्वरक की कमी को झेल रहे किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फिर भड़क गया.

इसे भी पढ़ें : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, तो एक्शन में आयी सरकार.. स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की हाई लेवल मीटिंग

रोहतास में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से आक्रोशित किसानों ने ( Farmers protest in Sasaram ) जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड को करगहर मोड़ के पास जाम कर दिया. सड़क पर उतरे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

देखें वीडियो


किसानों ने बताया कि, हम लोग यूरिया के लिए परेशान हैं. लेकिन उन लोगों का कोई सुन रही रहा है. सरकार ने कृषि मेला लगाया है, लेकिन यूरिया के लिए किसान भटक रहे हैं, जो दो दिन लाइन में खड़े रहने के बावजूद यूरिया नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण उन लोगों की समस्या बढ़ गई है. उन लोगों को अपनी खेती पिछड़ने का भय है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के अलावा और कोई उपाय नहीं है.

बता दें कि हंगामा कर रहे किसानों को समझाने के लिए सासाराम अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद किसानों ने सड़क जाम हटाया है. अधिकारियों ने जल्द खाद की आपूर्ति उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें - ओमीक्रोन का पहला केस मिलने पर बोले CM नीतीश- 'आज शाम होगी हाई लेवल मीटिंग'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.