ETV Bharat / state

रोहतास: खराब बीज मिलने की शिकायत करने पर किसान को मिली धमकी

खराब बीज मिलने की शिकायत करने पहुंचे एक किसान पर गुस्साए डेहरी के बी ए ओ ने किसान को पराली जलाने के केस में फंसाने की धमकी दे डाली.

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:17 PM IST

rohtas
किसान

रोहतास: बिहार के खेतों में पराली न जलाने की राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बाद किसानों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी मनमानी पर उतर आए हैं. स्थिति यह बन गई है कि अधिकारी खुलेआम तौर पर किसानों को धमकाने लगे हैं.

मामला जिले के डेहरी मझियांव पंचायत के गनुवा गांव का है, जहां खराब बीज मिलने की शिकायत करने पहुंचे एक किसान पर गुस्साए डेहरी के बीएओ ने पराली जलाने के केस में फंसाने की धमकी दे डाली. अधिकारी के इस धमकी के बाद किसान ने अधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत जिले के डीएम को की है.

किसान को मिली धमकी

क्या है पूरा मामला
दरसल, किसान भरोस मौआर ने कहा कि चना प्रत्यक्षण बीज का उठाव किया था. बीज देखने पर ही खराब किस्म का लग रहा था. बीज के बीच का कुछ अंश काला भी पड़ गया था. वहीं, उन्होंने कहा कि जब वह बी ए ओ से शिकायत करने पहुंचे तो बजाय शिकायत सुनने के उल्टे मेरे ऊपर ही पराली जलाने के मामले में फंसा देने की धमकी दी.

rohtas
खराब बीज

दोषी पर कार्रवाई की उठी मांग
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत बकवास और झूठा है. पराली जलाने का मुकदमा करने का प्रावधान है. बिना जलाए किसी किसान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकती है. वहीं, दूसरी ओर इस धमकी से गुस्साये कई किसान भी भरोस मवार के पक्ष में आ गए हैं. मझियाव और बराव पंचायत के कुल 115 किसानों ने डीएम को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

रोहतास: बिहार के खेतों में पराली न जलाने की राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बाद किसानों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी मनमानी पर उतर आए हैं. स्थिति यह बन गई है कि अधिकारी खुलेआम तौर पर किसानों को धमकाने लगे हैं.

मामला जिले के डेहरी मझियांव पंचायत के गनुवा गांव का है, जहां खराब बीज मिलने की शिकायत करने पहुंचे एक किसान पर गुस्साए डेहरी के बीएओ ने पराली जलाने के केस में फंसाने की धमकी दे डाली. अधिकारी के इस धमकी के बाद किसान ने अधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत जिले के डीएम को की है.

किसान को मिली धमकी

क्या है पूरा मामला
दरसल, किसान भरोस मौआर ने कहा कि चना प्रत्यक्षण बीज का उठाव किया था. बीज देखने पर ही खराब किस्म का लग रहा था. बीज के बीच का कुछ अंश काला भी पड़ गया था. वहीं, उन्होंने कहा कि जब वह बी ए ओ से शिकायत करने पहुंचे तो बजाय शिकायत सुनने के उल्टे मेरे ऊपर ही पराली जलाने के मामले में फंसा देने की धमकी दी.

rohtas
खराब बीज

दोषी पर कार्रवाई की उठी मांग
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत बकवास और झूठा है. पराली जलाने का मुकदमा करने का प्रावधान है. बिना जलाए किसी किसान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकती है. वहीं, दूसरी ओर इस धमकी से गुस्साये कई किसान भी भरोस मवार के पक्ष में आ गए हैं. मझियाव और बराव पंचायत के कुल 115 किसानों ने डीएम को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

Intro:Desk bihar
Report _ravi kumar /sasaram
Slug _
Bh_roh_03_kisaan_ko_dhmki_special_story_bh10023

बिहार के खेतों में पराली न जलाने की राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बाद किसानों में भय का माहौल पैदा हो गया है वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी मनमानी पर उतर आये हैं स्थिति यह बन गई है कि अधिकारी खुले आम तौर पर किसानों को धमकाने लगे हैं ऐसा ही मामला कुछ रोहतास जिले के डेहरी से आया है जहां घटिया बीज मिलने की शिकायत करने पहुंचे एक किसान पर गुस्साए डेहरी के बी ए ओ ने किसान पराली जलाने के केस में फंसाने की कथित तौर पर धमकी दे डाली अधिकारी के इस धमकी के बाद डरे सहमे किसान ने अधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत जिले के डीएम को की है
Body:क्या है पूरा मामला
दरसल जिले के मझियांव पंचायत के गनुवा गावँ के रहने वाले किसान भरोस मौआर की माने तो उन्होंने चना प्रत्यक्षण बीज का उठाव किया था बीज देखने पर ही घटिया किस्म का लग रहा था वही बीच का कुछ अंश काला भी पड़ गया था इस बाबत जब वह बी ए ओ से शिकायत करने पहुंचे तो आरोप है कि उन्होंने बजाय शिकायत सुनने के उल्टे किसान को ही पराली जलाने के मामले में फंसा देने की धमकी दे डाली

इधर इस मामले पर पूछने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत बकवास और झूठा है पराली जलाने का मुकदमा करने का प्रावधान है बिना जलाए किसी किसान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकती है वहीं दूसरी ओर इस धमकी से बिफरे कई किसान भी भरोस मवार के पक्ष में आ गए हैं मझियाव और बराव पंचायत के कुल 115 किसानों ने डीएम को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है

बाइट - किसान भरोस मौआर
बाइट -अशोक प्रियदर्शी प्रखंड कृषि पदाधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.