रोहतास: लॉकडाउन में भी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के बरडीहां सकड्डी मेन रोड पर ओसांव गांव के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ओसांव गांव निवासी 45 साल के परदेशी राम के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार पटना से नासरीगंज की तरफ आ रही था. तभी ओसांव गांव के पास दूसरे के घर से मजदूरी कर, अपने घर वापस जा रहे मजदूर परदेशी राम मेन रोड़ पार करते समय कार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मजदूर की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए और दुर्घटना के कारण रुकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग की.
मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे
घटना की जानकारी के बाद बिक्रमगंज एसडीपीओ राज कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कच्छवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव, राजपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह यादव, काराकाट सीओ रविराज पहुंचें. इन लोगों ने सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे पर अड़े रहे और प्रशासन के खिलााफ नारे लगाए.
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल पहले भी इस गांव के एक गरीब मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उस समय काराकाट बीडीओ प्रशांत कुमार और पुलिस प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई थी. लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया गया. अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया. जिसके कारण सड़क दुर्घटना में एक और मजदूर की मौत हो गई.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि परदेशी राम मजदूरी करके परिवार का भरण- पोषण करता था. वहीं, उसके मौत से परिजन काफी सदमे में हैं. हंगामा कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने समझाया और परिजनों को 20 हजार रुपये नगद राशि दी. साथ ही पंचायत के मुखिया की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये परिजनों को दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया और कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई.