ETV Bharat / state

रोहतासः ETV भारत की खबर का असर, प्रशासन ने टीले पर रह रहे लोगों की ली सुध

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सोन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए रोहतास, नौहट्टा, तियरा कला, बान्दू, तिलौथू, इंद्रपुरी मकराई सहित 5 दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.

रोहतास

रोहतासः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, सोन नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच टीले पर रहे लोगों की खबर को ईटीवी ने प्रमुखता दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी करते हुए तटवर्ती इलाके के लोगों से टीले पर नहीं जाने की अपील की है.

रोहतास
नाव से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सोन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए रोहतास, नौहट्टा, तियरा कला, बान्दू, तिलौथू, इंद्रपुरी मकराई सहित 5 दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. माईकिंग कर लोगों को बताया जा रहा है कि सावधानी बरतें. सोन के टीले पर ना जाएं. साथ ही बीडीओ समेत कई अधिकारी इलाके का जायजा ले रहे है

एसडीएम का बयान

बढ़ रहा है सोन का जलस्तर
एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. लोगो को सोन नदी के तटीय इलाके से बाहर रहने के निर्देश किए गए हैं. सोन टीले पर रहने वाले लोगो को सोन टीला छोड़कर अपने-अपने गांव में चले जाने को कहा गया है. जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाई जाएगी. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सोन नदी उफान पर है. बाड़सागर से पानी छोड़े जाने के कारण सोन का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

रोहतासः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, सोन नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच टीले पर रहे लोगों की खबर को ईटीवी ने प्रमुखता दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी करते हुए तटवर्ती इलाके के लोगों से टीले पर नहीं जाने की अपील की है.

रोहतास
नाव से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सोन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए रोहतास, नौहट्टा, तियरा कला, बान्दू, तिलौथू, इंद्रपुरी मकराई सहित 5 दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. माईकिंग कर लोगों को बताया जा रहा है कि सावधानी बरतें. सोन के टीले पर ना जाएं. साथ ही बीडीओ समेत कई अधिकारी इलाके का जायजा ले रहे है

एसडीएम का बयान

बढ़ रहा है सोन का जलस्तर
एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. लोगो को सोन नदी के तटीय इलाके से बाहर रहने के निर्देश किए गए हैं. सोन टीले पर रहने वाले लोगो को सोन टीला छोड़कर अपने-अपने गांव में चले जाने को कहा गया है. जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाई जाएगी. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सोन नदी उफान पर है. बाड़सागर से पानी छोड़े जाने के कारण सोन का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

Intro:Desk Bihar
report _ravi kumar_sasaram
slug _bh_roh_02_big_impact_bh10023

रोहतास - जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है दरसल सोन नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच टीले पर जाने को लेकर खबर चलने के बाद हरकत में आए स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए तटीय इलाके के लोगों को टीले पर न जाने की अपील की है वही माईकिंग के माध्यम से तटीय इलाके के लोगो को सोन नदी के छेत्र से बाहर रहने का निर्देश दिया जा रहा है वही इलाके में कई अधिकारी भी कैम्प कर रहें है




Body:डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सोन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए रोहतास, नौहट्टा ,तियरा कला , बान्दू , तिलौथू ,इंद्रपुरी मकराई सहित 5 दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है माईकिंग के माध्यम से सूचना दी जा रही है कि वह सतर्कता बरतें सोन के टीले पर ना जाएं साथ ही बीडीओ व कई अधिकारी इलाके का जायजा ले रहे हैं

वही बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा के उपाय भी किए जा रहे हैं लोगो को सोन नदी के तटीय इलाके से बाहर रहने के निर्देश जारी किए गए है सोन टीले पर रहने वाले लोगो को सोन टीला छोड़कर अपने -अपने गावँ में चले जाने को कहा गया है जरूरत पड़ने पर एच डीआर एफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है बताते चले कि लागातार हो रहें बारिश के कारण सोन नदी उफान पर है वही बाड़सागर से पानी छोड़े जाने के कारण सोन का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है

बॉइट -लाल ज्योति नाथ शाहदेव (SDM )डेहरी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.