ETV Bharat / state

Crime In Rohtas: बड़ा भाई बना खून का प्यासा, छोटे भाई की गोली मारकर कर दी हत्या - रोहतास क्राइम न्यूज

रोहतास (Rohtas) के कोचस इलाके में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:55 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: अपने ही परिवार को मिटाने का सिर पर खून सवार: पिता और भाई पर धारदार हथियार से हमला, भाई की मौत

जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश
बता दें कि यह घटना रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र (Kochus Police Station) इलाके की है. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. इसी को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: रोहतास में डबल मर्डर: पहले तेज हथियार से पिता पर हमला, फिर बीच-बचाव करने आए भाई को भी मार डाला

मारपीट के बाद मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आरोपी रंजन सिंह यादव ने पहले मारपीट शुरू कर दी. वहीं झगड़े के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चला दी. घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी राजाधारी सिंह यादव को सासाराम के सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. बनारस ले जाने के दौरान राजाधारी सिंह की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जमीन को लेकर पुरानी रंजिश में हत्या की गयी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलायी जाएगी.

हमले में छोटे भाई की हो गई थी मौत
बता दें कि बीते 26 मई को भी काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव में एक अर्द्धविक्षिप्त राजू पंडित ने अपने ही परिवार के दो सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में छोटे भाई की मौत हो गई थी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: अपने ही परिवार को मिटाने का सिर पर खून सवार: पिता और भाई पर धारदार हथियार से हमला, भाई की मौत

जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश
बता दें कि यह घटना रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र (Kochus Police Station) इलाके की है. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. इसी को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: रोहतास में डबल मर्डर: पहले तेज हथियार से पिता पर हमला, फिर बीच-बचाव करने आए भाई को भी मार डाला

मारपीट के बाद मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आरोपी रंजन सिंह यादव ने पहले मारपीट शुरू कर दी. वहीं झगड़े के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चला दी. घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी राजाधारी सिंह यादव को सासाराम के सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. बनारस ले जाने के दौरान राजाधारी सिंह की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जमीन को लेकर पुरानी रंजिश में हत्या की गयी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलायी जाएगी.

हमले में छोटे भाई की हो गई थी मौत
बता दें कि बीते 26 मई को भी काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव में एक अर्द्धविक्षिप्त राजू पंडित ने अपने ही परिवार के दो सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में छोटे भाई की मौत हो गई थी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.