रोहतासः सूबे में पिछले कई सालों से शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद आए दिन अवैध शराब बरामद हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के करगहर इलाके का है. जहां एक व्यक्ति शराब पीकर दुकान में ही नशे में धुत्त कई घण्टों तक पड़ा रहा.
नशे में धुत्त
बताया जा रहा है कि करगहर इलाके में टायर पंचर की दुकान में एक व्यक्ति को बेहोश देखा गया. जब राहगीरों ने पास जाकर देखा तो पता चला कि वह शराब के नशे में धुत्त है. नशे में बेहोश व्यक्ति उसी दुकान में काम करता है.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
स्थानीय इम्तियाज ने बताया कि टायर पंचर की दुकान में काम करने वाला व्यक्ति ने इतनी पी ली कि बात करते-करते ही वह उलट गया. घटना के कई घंटे बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
खुलेआम अवैध शराब की बिक्री
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में बेहोश व्यक्ति को अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल जांच कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है. उन्होंने बताया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
तस्करों की गिरफ्तारी
बता दें कि बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन पुलिस की मिलीभगत से शराब तस्करी का धंधा फल फूल रहा है. जिले में आए दिन शराब की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है.
पुलिस की मिलीभगत
पुलिस की मिलीभगत के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मोतिहारी में शराब की हेराफेरी के मामले में तुरकौलिया थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही शराब कारोबारी के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सुगौली थाना के एएसआई पंकज को भी निलंबित कर दिया गया है.