रोहतास: बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. आए दिन शराब माफिया गिरफ्तार हो रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने मथुरी नहर के किनारे छापामारी कर अवैध शराब बेचने और रखने के ठिकाने का उद्भेदन किया है.
अवैध शराब बेचने के आरोप में 2 गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के अधिकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 94 लीटर अंग्रेजी शराब और 66 लीटर देसी शराब को भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले स्थानीय निवासी कमलेश कुमार और धर्मा सोनी को गिरफ्तार किया गया है.
शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने के आरोप में 2 गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने शहर के पाली रोड़ से नशे में धुत्त और शराब पीकर हंगामा करते 2 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है. पुलिस ने बताया कि एक सैलून में कार्यरत यूपी के आजमगढ़ निवासी अजय कुमार और शहर के पाली रोड़ निवासी श्रीकांत कुमार को शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.